You are here
Home > Jharkhand > झुमरीतिलैया में कोविड नियमो का पालन कर मनाया जाएगा मुहर्रम,शांति समिति की बैठक

झुमरीतिलैया में कोविड नियमो का पालन कर मनाया जाएगा मुहर्रम,शांति समिति की बैठक

मुहर्रम को लेकर बिजली, पानी, साफ-सफाई का मुद्दा उठा

झुमरीतिलैया। मुस्लिम धर्मालंबियों का पर्व मुहर्रम को लेकर तिलैया थाना परिसर में 11 अगस्त को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार ने की। बैठक में सीओ कुमार ने शांति व्यवस्था और समाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही कोविड के सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगो से मुहर्रम मनाने की अपील की गई। वही थाना प्रभारी द्वारिका राम ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। असामाजिक तत्व त्योहार में खलल डालने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। थाना प्रभारी ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुहर्रम मनाए। मुहर्रम में पहले की भांति जूलूस, पारम्परिक खेल का प्रदर्शन नही होगा है। वहीं पर्व को लेकर शांति समिति के गणमान्य नागरिकों ने बिजली,पानी, सड़क और साफ सफाई को लेकर बात रखी। मुहर्रम त्योहार को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर साफ सफाई दुरुस्त का निर्णय लिया गया। मौके पर सीटी मैनेजर सतीश कुमार, एएसआई दुष्यंत सिंह ,एसआई आनंद कुमार,एसआई सुनिल दास,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उमेश सिंह ,नगर परिषद उपाध्यक्ष अनवारुल हक़, समाजसेवी गुलाम जिलानी, इबरार कुरेशी, चुन्नू मंसूरी, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद ईशाक, शमीम आलम लड्डू, राजू यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, प्रेम प्रकाश,घनश्याम तुरी सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Top