You are here
Home > Jharkhand > सांसद अन्नपूर्णा देवी-विधायक जानकी यादव ने बरकट्ठा क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद अन्नपूर्णा देवी-विधायक जानकी यादव ने बरकट्ठा क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

अलग विधान, अलग निशान, अलग विचार को समाप्त कर कश्मीर से भाजपा ने धारा 370 हटाया-अन्नपूर्णा

5 सालों के कार्यों को देख, कुछ को पेट मे दर्द हो रहा-जानकी

रिपोर्टर-दीपक

कोडरमा/बरकट्ठा

कोडरमा भाजपा सांसद अन्नपूर्णा ,आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता,स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित हुए। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शिलान्यास कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर दिन काम कर रही है। किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि आशीर्वाद योजना और गांव-शहर के गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण। सरकार गांव-गांव तक योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि 70 सालों से जो नही हुआ, वो इसबार 303 सीटों के साथ भाजपा की मजबूत सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अलग विचार, अलग निशान, अलग विधान को समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन का नतीजा है कि 15 अगस्त को कश्मीर के गली गली में तिरंगा लहराया। उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधायक ने काम किया गया है, काम को गांव गांव तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष नाम की कोई चीज़ नही बची है। विकास की डोर थांम कर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे को सार्थक बनाने की जरूरत है।

खोलो नल-मिलेगा जल लक्ष्य को पूरा किया जा रहा-जानकी

आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र में 152 तालाबों का निर्माण, जीर्णोद्धार, चेकडैमो और 5 जलाशयों की मंजूरी इन छोटे से कार्यकाल में कराया गया। उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 13 स्कूलों में प्लस 2 पढ़ाई की शुरुआत कर विकास की गति को आगे बढ़ाया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई। साथ ही गोहाल में राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज की स्थापना। पेयजल के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से “खोलो जल-मिलेगा जल का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को देख कुछ लोगों के पेट मे दर्द होना स्वाभाविक है। लेकिन उसका कोई फर्क नही पड़ता। विकास अपने घर का नही जनता के लिए किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की परीक्षा साल में दो बार होती है, लेकिन जनता के बीच रहने वाले लोगों की परीक्षा 5 साल में होती है। विकास योजनाओं को 5 साल में जितना धरातल पर उतारा गया, उसका आंकलन करके देख लीजिए।

इस भाजपा नेता राजकुमार यादव,जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी,मंडल उपाध्यक्ष मनोहर चौधरी,गणेश यादव, सुनील चौधरी ,त्रिभुवन प्रसाद, जयश्री चौधरी,मुरली प्रसाद, मनोज चौधरी, जागेश्वर प्रसाद, लेखराज प्रसाद,महावीर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Top