You are here
Home > Jharkhand > मार्डन पब्लिक स्कूल ने 311 खाद्य सामग्री पैकेट डीसी को सौंपा, जिला प्रशासन जरूरतमंदों के बीच करेगी वितरण

मार्डन पब्लिक स्कूल ने 311 खाद्य सामग्री पैकेट डीसी को सौंपा, जिला प्रशासन जरूरतमंदों के बीच करेगी वितरण

को़डरमा। जिले में कोराना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है। लॉक डाउन के दौरान किसी भी असहाय, मजदूर व जरुरतमंद लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में निजी संस्थानों ने भी अपना योगदान करने लिए जिला प्रशासन के साथ कदम बढ़ाया है।

मार्डन पब्लिक स्कूल,झुमरीतिलैया की ओर से 311 खाद्य पदार्थों के पैकेट डीसी को समर्पित किया है। इन पैकेटो में चावल,आटा,आलू, दाल,साबुन, तेल व नमक आदि सामग्री शामिल है। स्कूल के निदेशक संगीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापक ने समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त रमेश घोलप को 311 पैकेट सौंपा है। इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने लोगों से सोशल डिस्टेंटिंग का अनुपालन करने की अपील किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी,निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, जिला कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अन्य लोग मौजूद थे।

Top