You are here
Home > Crime > अधिकारियों ने की पंचायत भवन में बालू डंपिंग की जांच

अधिकारियों ने की पंचायत भवन में बालू डंपिंग की जांच


डोमचांच। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 स्थित पंचायत भवन में हुए बालू डंपिंग की जांच करने के लिए बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, बीडीओ मनीष कुमार ने डंपिंग स्थल पर आकर जांच की। जांच के क्रम में 7500 सीएफटी बालू व 1700 सीएफटी स्टोन चिप्स डंप किया हुआ पाया गया। इस संबंध खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बालू व स्टोन चिप्स डंपिंग का कोई भी चलान फिलहाल नही दिखाया गया है, जिसके कारण बालू व स्टोन चिप्स को जब्त कर स्थानीय युवक संजीत कुमार के जिम्मे सौंपा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि बालू व स्टोन चिप्स का चलान नही दिखाया जाता है तो नियमसंगत कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि एनजीटी के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाट से बालू उठाव बंद है।

Top