You are here
Home > Jharkhand > विधायक डॉ नीरा यादव के द्वारा सतगावां में बंटा “नमो आहार” पैकेड,5 अप्रैल को दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील

विधायक डॉ नीरा यादव के द्वारा सतगावां में बंटा “नमो आहार” पैकेड,5 अप्रैल को दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील

कोडरमा।। वैश्विक महामारी के इस दौर में जब पूरी दुनिया घरों में कैद होकर लॉकडॉन हो चुकी है। तब इस संकट की घड़ी में स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव के सौजन्य से सतगावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच नमो आहार पैकेट का वितरण किया जा रहा है। महामारी के इस कठिन दौर में यथाशीघ्र गरीबों एवं जरूरतमंदों को राहत मिल सके,इसके लिए पूर्व में भी उन्होंने लॉक डॉन के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा और इलाज एवं गरीब एवं वंचितों के बीच राशन एवं भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दाल भात योजना एवं सदृश्य योजना के तहत विधायक मद से 20 लाख की अनुशंसा कर चुकी है। संकट की इस घड़ी में जब पूरी दुनिया लॉक डॉन हो चुकी है,, ऐसी विषम परिस्थिति में देश के विभिन्न भागों में लॉक डॉन में फंसे जिले वासियों का हर संभव मदद कर रही है। दूरभाष के माध्यम से वह लगातार कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के संपर्क में हैं और लॉक डॉन के बीच उनके द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने की कोशिशें जारी है। इस बीच उन्होंने भाजपा कार्यकताओं और समर्थकों से संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के बीच उनकी समस्या सुनने और और उनके समाधान में सहयोग देने की अपील की है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 5 अप्रैल को “प्रकाश दिवस पर कार्यकर्ताओं समर्थकों और आम जनों से अपील करते हुए अपने घरों के मुख्य दरवाजों अथवा बालकोनी में रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक दीया,मोमबत्ती,मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। ताकि कोरोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सके।

Top