You are here
Home > Koderma > खनन संस्थान प्राचार्य ने कर्मी का रोक रखा था मानदेय,डीसी ने श्रम अधीक्षक को दिया जांच करने का निर्देश

खनन संस्थान प्राचार्य ने कर्मी का रोक रखा था मानदेय,डीसी ने श्रम अधीक्षक को दिया जांच करने का निर्देश

जनता दरबार का आयोजन

कोडरमा : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 60 आवेदन प्राप्त किये गये। जिसमें विद्युत, राशन कार्ड, वृद्धा/विकलांग/विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आय़ुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड और जमीन से संबंधित समस्या एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक अवलोकन करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये और पांच ऐसे आवेदन थे जो कि गोल्डन कार्ड नहीं होने से संबंधित थे, उनका कार्ड ऑन स्पॉट बना कर दिया गया। जनता दरबार में मुनिया देवी जिला परिषद सदस्य ने प्रखंड जयनगर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड में गेंहू का आबंटन उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन देते हुए उपायुक्त को समस्या से अवगत कराया गया कि जयनगर प्रखंड में गेंहू का वितरण नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिये। चंदवारा के अर्जुन मोदी ने अपने बेटे पर मारपीट करने को लेकर आवेदन दिये। उपायुक्त ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी चंदवारा को मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये। कोडरमा की चंचला मसोमात, मुन्नी देवी, रेख, प्रमाला देवी ने खनन संस्थान बागीटांड के प्राचार्य द्वारा नौकरी से हटाने एवं 10 माह से वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर वेतन भुगतान करने को लेकर न्याय की गुहार लगायी। उपायुक्त ने मामले का अवलोकन करते हुए श्रम अधीक्षक कोडरमा को मामले की जांच कर नियमानुसार वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिये। सोमर ठाकुर, पथलडीहा के मनरेगा के तहत कूप योजना के तहत कुंआ का निर्माण किया था। निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन सामग्री की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कोडरमा से फोन पर वार्ता कर मामले की जांच करने का निर्देश दिये। इसके अलावा युवा जागृति संघ नावाडीह द्वारा वन परिसर जोरामिनर एवं असनातरी के बीच ढाब थाना अंतर्गत पेड़ों की कटाई, दशारोखुर्द की शांति देवी ने महिला मंडल जन वितरण प्रणाली हेतु नया लाइसेंस निर्गत करने, संजीत रविदास ने पीएफ का पैसा निर्गत के संबंध में आवेदन दिये। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। वहीं जनता दरबार में जमीन विवाद से आये मामलों पर अप्पर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की ने सुनवाई की और राशन कार्ड से संबंधी आवेदनों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं वृद्धा/विकलांग/विधवा पेंशन पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है और वैसे लोग जो राशन लेने के पात्र नहीं है या वैसे लोग दो-दिन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। वैसे लोगों के नाम हटा कर आप लोगों के आवेदनों को प्राथमिकता दी जायेगी। मौके पर गोपनीय प्रभारी नरेश रजक एवं दिनेश कुमार मौजूद थे।

Top