You are here
Home > Jharkhand > शहर में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर उपायुक्त द्वारा बैठक, शालिनी गुप्ता समेत वार्ड पार्षद शामिल

शहर में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर उपायुक्त द्वारा बैठक, शालिनी गुप्ता समेत वार्ड पार्षद शामिल

koderma dc meeting

शहर में वाटर सप्लाई सुचारु रुप से करना सुनिश्चित करेः डीसी रमेश घोलप

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में झुमरीतिलैया शहर में पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में आए शिष्टमंडल से समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी. बैठक में झुमरी तिलैया शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 08, 16, 17, 21 व 24 समेत कई वार्डों के पूर्व पर्षद के द्वारा वाटर सप्लाई को लेकर सभी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया गया.

उपायुक्त ने कार्य़पालक पदाधिकारी व सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर सप्लाई सुचारु रुप से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी की पानी की समस्या का न हो. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता को निधारित वाटर सप्लाई समय सुबह 6.30 से 8.30 के बीच में विभिन्न वार्डों में पानी सप्लाई का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लेने के निर्देश दिए. उरवां में वाटर सप्लाई करने में आ रही दिक्कतों के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया गया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उरवां में ख़राब हुए पानी फिल्टर, मोटर को दुरुस्त करने के लिए 2 दिन में प्रस्ताव तैयार करते हुए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. शहर के विभिन्न जगहों की टंकी के पास खराब मोटर्स को यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया. साथ ही कई वार्डों में वाटर टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिये.

उपायुक्त महोदय ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को उरवां एवं शहर के अन्य जगहों पर बिज़ली की समस्या होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये.

शिष्टमंडलों के द्वारा शहर में लगाये गये एलईडी लाइट खराब व नहीं जलने हेतु उपायुक्त को समस्या से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने शहर में ख़राब एलईडी लाइट के मुद्दे पर इसी सप्ताह संबंधित कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर समाधान का आश्वासन शिष्टमंडल को दिये. साथ ही शहर की सफाई को लेकर संबंधित कंपनी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उसमें सुधार लाने का निर्देश दिये.

इस मौके पर जिप अध्यक्ष श्रीमति शालिनी गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी जयपाल सोय, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व विभिन्न वार्डों के पूर्व पर्षद मौजूद थे.

Top