You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा में कोरोना मरीज़ों के लिए मारवाड़ी युवा मंच की अनोखी पहल, सराहनीय कार्य

कोडरमा में कोरोना मरीज़ों के लिए मारवाड़ी युवा मंच की अनोखी पहल, सराहनीय कार्य

marwari yuva manch kodeerma

मंच के आठवें स्थापना दिवस पर दो छात्राओं को दिया गया स्मार्टफोन, बांटे गए वस्त्र व खाद्य सामग्री

कोडरमा में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज़ जिनके अंदर सर्दी,खासी, बुखार या कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और उन्हें घर में ही आइसोलेट होने की अनुमति दी गई है ऐसे मरीजों के लिए मारवाड़ी युवा मंच (मायूमं) जरूरत होने पर मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने कराएगा. जरूरत हो तो वह अपने आधार कार्ड की जेरोक्स कॉपी के साथ मंच के पदाधिकारी व सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं. मंगलवार को झुमरीतिलैया के पुराना रेलवे फाटक के समीप मंच कार्यालय में कोरोना संक्रमण के नियम कानून के तहत एक सादा समारोह आयोजित किया गया और इस दौरान दो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का शुभारंभ भी किया गया. वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 2 मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया ताकि उन्हें पठन-पाठन का लाभ मिल सके. समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी दीनदयाल केडिया,श्री सुशील छाबड़ा, मंच के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु केडिया के सहयोग से उक्त सामग्रियों का वितरण किया गया.

मारवाड़ी युवा मंंच

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच शाखा अपने स्थापना काल से ही कई बेहतर प्रयास कर रहा है और मानवता के लिए मिसाल बन चुका है. मंच के आठवें स्थापना दिवस पर साधुवाद देते हुए मंच की तरक्की की कामना की. मौके पर मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया ,सचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को व्यवस्था का लाभ दिलाना है. मंच अपने स्थाई कार्यक्रम के तहत तीन स्थाई प्याऊ अमृतधारा संचालित कर रहा है, वहीं रक्तदान शिविर, गोहार कार्यक्रम, मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कॉपी-किताब, ड्रेस एवं आधी फीस देने का कार्य के अलावा नेकी की दीवार के तहत वस्त्र वितरण कार्यक्रम संचालित कर रहा है. इसके लिए मंच के सभी पूर्व अध्यक्ष सचिव एवं टीम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मंच के स्थापना दिवस पर कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर के समक्ष खाद्य सामग्री एवं रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को वस्त्र भी दिया गया.

मारवाड़ी युवा मंच कोडरमा

मंच के स्थापना दिवस पर पूर्व सचिव स्वर्गीय वीरू गंगवाल एवं सक्रिय सदस्य मुकेश सुरेका को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया. वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के दौरान मंच के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर प्रदीप केडिया, मुरली मोदी, प्रदीप हिसारिया अजय शर्मा,  संजय जैन छाबड़ा,  मयूर सिंघानिया उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, संजय शर्मा, संयोजक अरविंद चौधरी, आशीष शर्मा, राकेश भोजनवाला, राज पच्चीसिया ,चंद्रशेखर जोशी, विवेक सहल के साथ अन्य सभी सदस्यों ने स्थापना दिवस की बधाई दी.

Top