You are here
Home > Jharkhand > बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन हो-आर आर अवध्या

बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन हो-आर आर अवध्या

कोडरमा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष राम रतन अवध्या ने बयान जारी कर कोडरमा जिले में kovid 19 के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा है कि कोरोना महामारी सचमुच में एक भयानक बीमारी है , जिसे एकबार हो जाने के बाद ठीक होने के बाद भी जीवन की गाड़ी सही ढंग से पटरी पर नहीं आ पाती है। हमारा कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। जो हम सबों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। हम कोडरमा प्रशासन से आग्रह करते है कि अनलॉकडाउन के नियमों का पालन आमजनो से सख्ती से करवाया जाना चाहिए। अगर उसके बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो शीघ्र अल्प समय के लिए ही सही सम्पूर्ण जिले में पुनः लॉकडाउन की ओर बढ़ना ही बुद्धिमानी है। हम कोडरमा प्रशासन ने पूर्णलॉकडाउन का आग्रह करते है। कोडरमा के आम जनो से भी भारत ज्ञान विज्ञान समिति , कोडरमा आग्रह करता है कि प्रशासन के द्वारा तय किये गए नियमो का अक्षरसः पालन कर के अपने जीवन की रक्षा करें। हम जल्द ही इस महामारी के खिलाफ ब्यापक जागरूकता अभियान चलाने जा रहे है। दीवार लेखन, नुकड़ नाटक , पर्चा वितरण आदि के माध्यमो से लोगो को जागरूक करने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।

Top