You are here
Home > Jharkhand > समर्पण को बेस्ट लाईलीहूड प्रोग्राम इम्पलीमेंटिंग संस्थान का पुरस्कार

समर्पण को बेस्ट लाईलीहूड प्रोग्राम इम्पलीमेंटिंग संस्थान का पुरस्कार

आजीविका संवर्द्धन के दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित

नाबार्ड का 39 वां स्थापना दिवस पर किया गया सम्मानित

कोडरमाः आजीविका संवर्द्धन के दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए समर्पण संस्था को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नाबार्ड के 39वाॅ स्थापना दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय आवार्ड सम्मान समारोह मे समर्पण को बेस्ट लाईलीहूड प्रोग्राम इम्पलीमेंटिंग संस्थान के रूप में आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। एनआईसी, कोडरमा में आॅनलाइन आयोजित एसएचजी आवार्ड सम्मान समारोह में समर्पण के अलावे इसी संस्थान के द्वारा गठित एवं संचालित भारती महिला समिति, परसाबाद को भी कोविड-19 महामारी के विरूद्ध एसएचजी के द्वारा बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त सह योजना मंत्री डा0 रामेश्वर उरांव थे, जो आॅनलाइन उपलब्ध थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि वित्त एवं योजना विभाग के सचिव हिमानी पांडेय, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एके पाढी मौजूद थे। इसके अलावे, रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक सहित विभिन्न जिलों के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। कोडरमा में मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, डीडीएम हरिदत्त पोद्दार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, एलडीएम विजय प्रताप सिंह, शंकरलाल राणा, जितेन्द्र कुमार सिंह, गायत्री देवी आदि मौजूद थे। कोडरमा में डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू एवं भारती महिला समिति, परसाबाद के अध्यक्ष शीतल देवी को प्रमाण पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया एवं दोनों टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डीडीएम हरिदत्त पोद्दार ने कहा कि महिलाओं एवं किसानों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं हैं। जरूरत है अच्छी सोच एवं बेहतर क्रियान्वयन रणनीति की। समर्पण इस दिशा में और ज्यादा कार्य करें इसके लिए हम सभी बैंकर्स एवं संबंधित विभाग संस्थाओं के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। ज्ञात हो कि समर्पण विगत 14 सालों से कोडरमा के विभिन्न गांवों में अधिकारों को सुनिश्चित करने या इसके लिए लोगों को जागरूक करने के दिशा में कार्य कर रही है। यह संस्था माईका-माइंस क्षेत्र में जहां बच्चों के अधिकारों, पानी संरक्षण, वैकल्पिक रोजगार एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने के दिशा में कार्य कर रही है वहीं जयनगर प्रखंड के गांवों में जैविक सब्जी उत्पादन के माध्यम से महिला किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बना रही है। इन्हीं कार्यो को देखते हुए नाबार्ड के चयन समिति ने इस संस्थान को राज्य में दूसरे स्थान पर बेस्ट इम्प्लेमेंटिंग संस्थान के रूप में चयन किया, वहीं, पहला स्थान गिरिडीह के ग्राम विकास समिति एवं तृतीय स्थान देवघर के गा्रम साथी का नाम शामिल है।

Top