You are here
Home > Crime > अवैध शराब पकड़ने गयी टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला,6 पुलिसकर्मी घायल,3 वाहन क्षतिग्रस्त

अवैध शराब पकड़ने गयी टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला,6 पुलिसकर्मी घायल,3 वाहन क्षतिग्रस्त

2 सरकारी शिक्षक समेत 20 के खिलाफ नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

कोडरमा।। जयनगर में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिसिया कार्रवाई होने पर माफिया के समर्थक पुलिस टीम पर ही हमला कर दे रही है। बतादें की अवैध शराब भट्टी संचालित होने और धड़ल्ले से शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के समर्थकों ने पथराव कर दिया, जिससे करीब 5-6 की संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही हमलावरों ने पुलिस की 3 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जयनगर थाना क्षेत्र के चुटीयारो में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार हो रही है। पुलिस ने रामेश्वर साव नाम के सख्स के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमे पुलिस ने अवैध शराब भंडारण को जप्त किया। लेकिन उसी दौरान रामेश्वर साव ने ग्रामीणों को भड़का दिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में जयनगर थाना प्रभारी बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हमलावर जानकी साव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस पर हमला करने के मामले में 2 सरकारी शिक्षक समेत 20 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Top