You are here
Home > Jharkhand > विधिक जागरूकता – सह- सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

विधिक जागरूकता – सह- सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट-धीरज कुमार

चंदवारा. प्रखंड सभागार कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक जागरूकता – सह- सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, अंचल अधिकारी मुजाहिद अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में न्यायायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा ने ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे घरेलु हिंसा, डायन बिसाही हिंसा, बाल-विवाह, शिक्षा अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विवादों को सुलझाने का कोशिश करें। ताकि उनका राशि व समय बच सके। उन्होंने डालसा के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील किया। उन्होंने ग्रामीणों को अपने पंचायत सचिवालय में कार्यरत पारा लीगल वोलेंटियर से मिलकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने एवं कानूनी सलाह या सहायता प्राप्त करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा मनरेगा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि करोना महामारी में मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंचल अधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी के द्वारा सेवा अधिकार अधिनियम, बाल उत्पीडन अधिनियम एवं अंचल द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड से चलाये जा रहे योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश हेतु बीस लाभुकों को आवास की चाभी का वितरण, राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे खाद्यान कार्यक्रम के अंतर्गत पांच लाभुकों को हरा राशन कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस एवं मनरेगा अभिषरण से संचालित दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों को कुल 25 बीज किट का बितरण, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत 105 स्वीकृत लाभुकों में से 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण, मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को निबंधित कर कुल 28 जॉबकार्ड का वितरण, जेएसएलपीएस के द्वारा 215 स्वयं सहायता समूह के बीच 6390000/- (तिरेसठ लाख नब्बे हज़ार) रूपये का चेक का वितरण तथा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निर्मित उपस्थित श्रमिकों के बीच दो शर्ट-पैंट एवं दो साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम पवन कुमार, पीएलवी अशोक कुमार अकेला, मनी कुमारी, विनीता कुमारी, देवंती देवी, प्रखंड -सह- अचल कार्यालय के सभी कर्मी एवं विभिन्न ग्रामों के सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक इरफ़ानुल हक़ एवं मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

Top