You are here
Home > Jharkhand > कुत्ता,बिल्ली,बंदर काट ले तो..सदर अस्पताल में नही मिल रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन !

कुत्ता,बिल्ली,बंदर काट ले तो..सदर अस्पताल में नही मिल रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन !

सीएस ने कहा कंपनी ने नही किया सप्लाई,डीएस बोले मरकच्चो से मंगा रहे 50 इंजेक्शन !

कोडरमा।। सरकारी अस्पतालों को सुधारने के लिए लाख प्रयास हो रहें हो, लेकिन सरकारी अस्पताल चलता है अपने सिस्टम से ही। यही सिस्टम बदलने की जरूरत है, लेकिन सिस्टम बदल नही रही। कोडरमा जिला मुख्यालय से सटा है..सदर अस्पताल कोडरमा। इस हॉस्पिटल को संवारने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किये भी जा रहें है। कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल को सुधारने में खुद भी दिलचस्पी दिखाई,जिसके वजह से सदर अस्पताल में सुधार भी आया है। कोडरमा सदर अस्पताल के ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज ईलाज कराने के लिए हरदिन पहुंचते है। इसके बाबजूद भी इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज इंजेक्शन नही है।

पिछले दो दिनों से नही है इंजेक्शन

एंटी रैबीज इंजेक्शन कुत्ता, बिल्ली या बंदर के काटने के बाद दिया जाता है। कोडरमा जिले में कुत्ता काटने और बंदर काटने का मामला सामने आता रहता है। कोडरमा के धार्मिक स्थलों में बंदरों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है। ध्वजाधारी धाम में बंदर ने कई लोगो को घायल कर दिया है। बीते दिन भी एक महिला को कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया था, वहीं बुधवार को महावीर मुहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति को बंदर ने काट लिया। आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एंटी रैबीज इंजेक्शन नही रहने के कारण नही लग पाया।

कंपनी ने नही किया है सप्लाई, वेयर हाउस में भी नही है इंजेक्शन, स्टेट को भेज रहे पत्र-सीएस

सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार से जब एंटी रैबीज इंजेक्शन की स्थिति के बारे में पूछा गया तो,उन्होंने बताया कि कंपनी ने एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नही कराया है, वेयर हाउस में भी इंजेक्शन नही है। उन्होंने कहा कि स्टेट से इंजेक्शन नही मिला है। उन्होंने स्टेट को इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार करने की बात कही है।

डीएस ने लिया मामले का संज्ञान,कहा सदर में 50 इंजेक्शन का इमरजेंसी में कर रहे इंतज़ाम

एंटी रैबीज इंजेक्शन सदर अस्पताल में नही रहने का मामला जब डीएस डॉ मनोज कुमार तक पहुंचा,तो उन्होंने कहा कि पत्रकार के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि सदर के इमरजेंसी में 50 एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी मरकच्चो से लाने का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा कि मरकच्चो सीएचसी में 100 एंटी रैबीज उपलब्ध होने की जानकारी मिली है। उन्होंने आशा जताई है कि गुरुवार को सदर अस्पताल में एंटी रैबीज उपलब्ध हो जाएगी।

Top