You are here
Home > Koderma > विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत -मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी

कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा, लायंस क्लब कोडरमा, रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव शेखर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक राेगयो के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि वे भी अपने आप को आम लोगो की तरह सरल व सहज समझ सके । उन्होने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों सहित समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति को मदद करने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति पैसे या साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता। रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा जीवोदया आकर मानसिक रोगियों से प्रेम बांॅटने की जरूरत है। इससे इन्हें ज्यादा खुशी मिलती है। अपने संबोधन में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता सेठ ने कहा कि मानसिक दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा शामिल करने का प्रयास हम सबों को करनी चाहिए। यही आज के दिवस की प्रासंगिकता होगी। लायंस क्लब कोडरमा के चेयर पर्सन सुजीत कुमार अम्बष्ठा ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश मे जीवोदया ने समाज सेवा की जो अनूठी मिसाल पेश की है वह काबिले तारीफ है । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। अधिवक्ता रोटेरियन जयप्रकाश नारायण ने मानसिक रोगियों से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि हमें मानसिक रोगियों से नफरत नहीं, प्रेम करने का संकल्प लेना चाहिए। फर्स्ट जेंटलमैन ऑफ रॉटरी क्लब ऑफ कोडरमा एस0डी0पाण्डेय ने कहा कि मानसिक रोगियो की सेवा से बढकर दुसरा समाजसेवा नही हो सकता है।इसके लिए जीवोदया के सभी सदस्य बधाई के पा़त्र है। लायंस क्लब कोडरमा की सचिव डॉ नम्रता प्रिया ने कहा कि मानसिक रोगियो के कारणो पर मंथन करने की जरूरत है उन्होने मोबाइल और टी0वी से दूर रहने की लोगो से अपील की। जीवोदया की सिस्टर सलोनी ने जीवोदया के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए जीवोदया को सहयोग करने के लिए सभी संस्थाओं एवं प्राधिकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा घन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम के पूर्व हॉली फैमिली की नर्सो द्वारा कोमल सी मुस्कान सबके चेहरो पर……………. तथा जीवोदया के मानसिक दिव्यांगों की ओर से स्वागत गान शुभकामना शुभकामना आपको शुभकामना………. प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा ,लायंस क्लब कोडरमा एवं इनरव्हील क्लब कोडरमा द्वारा जीवोदया मे रह रहे मानसिक दिव्यांगो के जरूरत की कई सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव अजय वर्णवाल, रामरत्न महर्षि, रितु सेठ, रेखा भदानी, सुनीति सेठ, रामप्रसाद सोनी, महेश दारूका, राजेन्द्र मोदी, मंजू कंधवे, सरिता विजय, अमरजीत छावडा, नीलम बरदियार, दीपाली भदानी, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ हरिदर्शन सिंह, डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन गजेन्द्र राम, रोहित कुमार, रामबालक राय, जे0एन0झा, डॉ नारायण शर्मा , सिस्टर लुट्स मेरी, सिस्टर रोशनी, लीला जोस, सिस्टर लीला ,सिस्टर फिल्बी ,सिस्टर सुषमा, सिस्टर रोमिता, सिस्टर सलोनी ,पी0एल0भी0 पाण्डेय शेखर प्रसाद एवं मनोज कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Top