You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा नगर /ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक में शामिल हुई शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव

कोडरमा नगर /ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक में शामिल हुई शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव

“लक्ष्य अंत्योदय पथ अंत्योदय हमारा मूल मंत्र संवाद, समन्वय और सहयोग से मिशन 65+ के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे”- डॉ. नीरा यादव

कोडरमा: प्रदेश भाजपा के निर्देश के आलोक में मंडल स्तरीय कार्यक्रम के तहत कोडरमा विधानसभा अन्तर्गत कोडरमा नगर/ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक क्षत्रिय धर्मशाला में सम्पन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुई जबकि कार्यक्रम प्रभारी के तौर पर गिरिडीह के उपमहापौर प्रकाश सेठ शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा किया गया और संचालन गोपाल कुमार गुतुल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवम श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई. कार्यक्रम में चुनाव पर चर्चा करते हुए बूथों के सशक्तिकरण एवम सांगठित मजबूती पर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं कि किया संबोधित

शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के रूप में करिश्माई नेतृत्व है. 5 वर्ष पूर्व राज्य की जनता ने निर्णायक जनादेश देकर भाजपा की सरकार को  जिस आशा और विश्वास के साथ समर्थन दिया था उस विश्वास की कसौटी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह खरी उतरी है. सरकार के गंभीर, ईमानदार एवं पारदर्शी प्रशासन से राज्य तेजी से बदलाव की ओर बढ़ा है. राज्य में चारों ओर समृद्धि और खुशहाली का माहौल देखा जा सकता है. वहीं कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा लोकसभा के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि जनता जातिवाद, वंशवाद और परिवारवाद को पूरी तरह से नकार चुकी है और अब जनता विकास चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में विकास और सुशासन हमारा मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पिछले 5 वर्ष की उपलब्धियों और सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाने की आवश्यकता है. बैठक को प्रभारी प्रकाश सेठ और जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने भी संबोधित किया और संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं कार्यक्रम के अंत मे माननीय मंत्री डॉ नीरा यादव ने बूथ कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी पहचान पत्र का वितरण किया. मौके पर झुमरीतिलैया नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित/सुधीर यादव जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण/नितेश चन्द्रवंशी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी साजिद हुसैन लल्लू, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य जूही दासगुप्ता, शालिनी गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अजय पांडेय, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह, कुलवीर सलूजा, मुखिया शीला देवी, अम्बिका सिंह, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, जाहिद हुसैन, राजेश सिंह (राजू भैया) संतोष साव, आनन्द सिंह, पुरुषोतम सिंह, सुनील मंडल, विजय यादव, आनन्द सिंह,विजय सुरेश यादव, दामोदर साहू भगवान दास साहू, सुनील पंडित, दयानंद सिंह ,वीरेंद्र सिंह, मुकेश मंडल, मनोज यादव, विजय दास, महेंद्र ठाकुर अंबिका प्रसाद, विजय निषाद, सचिंद्र शर्मा, नरेंद्र पाल समेत विभिन्न बूथों के अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Top