You are here
Home > Jharkhand > कृष्णा निकेतन स्कूल प्रबंधन ने निभाया सामाजिक दायित्व, गरीब -असहायों के बीच वस्त्र,ख़ाद्य सामग्री का वितरण किया

कृष्णा निकेतन स्कूल प्रबंधन ने निभाया सामाजिक दायित्व, गरीब -असहायों के बीच वस्त्र,ख़ाद्य सामग्री का वितरण किया

कोडरमा। झुमरी तिलैया के आश्रम रोड स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल के प्रबंधक सहित बच्चों ने जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को झुमरीतिलैया अन्तर्गत कई जगहो पर गरीब बच्चों व असहाय लोगों के बीच कंबल, स्वेटर, गर्म टोपी, शॉल का वितरण किया। इसके साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच दही, चूड़ा, गुड़, कॉपी, पेंसिल, टॉफी और रबर भी बांटा गया। स्कूल के बच्चे काफी बढ़-चढ़ कर इस नेक कार्य में भाग ले रहे थे। मौके पर कई वृद्ध लोग बच्चों के इस उत्साहित कार्य से भावुक तो नजर आ ही रहे थे। साथ ही साथ उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे थे। स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने जानकारी देते हुए बताया की 24 दिसंबर को स्कूल कैंपस में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन और फन फेट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हर कक्षा के बच्चों ने अपने अपने स्टाल में वेस्ट सामाग्री से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन लगाया था, वहीँ फ़ूड स्टाल के माध्यम से चाट, चाऊमीन, गोलगप्पा, पेस्ट्री और केक भी बेचा गया था। उन्होंने बताया की इसके माध्यम से जो भी राशि एकत्र की गयी थी, उसी का उपयोग आज हम चैरिटी के माध्यम से गरीब बच्चों व असहाय लोगों के बीच स्कूल की ओर से कर रहे हैं। मौके पर रेलटेल के भारत बक्शी, स्कूल के शिक्षक शौर्य कुमार सहित छात्रों में राजा प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, सुहानी कुमारी, जोया शेख, शाल्या खान, शाइमा प्रवीण, मीठी कुमारी, अरिशा , माइकल राज, शुभम यादव, रक्षित कुमार, संजीत कुमार , राहुल, पप्पू यादव, सिकंदर कुमार आदि मौजूद थे।

Top