You are here
Home > Jharkhand > राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी बालिका प्रतियोगिता खेलने 12 सदस्यी झारखण्ड टीम कोडरमा से पटना रवाना

राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी बालिका प्रतियोगिता खेलने 12 सदस्यी झारखण्ड टीम कोडरमा से पटना रवाना

कोडरमा में 18 -31 अगस्त तक 300 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के बाद चुने गए टॉप 12 खिलाड़ी

राज्य टीम में कोडरमा के भी दो खिलाड़ी शामिल

कोडरमा।। बिहार की राजधानी पटना में 1- 4 सितंबर तक आयोजित होने वाली 48 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखण्ड टीम कोडरमा से रवाना हो गयी। झारखण्ड टीम का चयन कोडरमा में 18-31 अगस्त तक जूनियर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जबकि इन 18 मे बेस्ट 12 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए रवाना किया गया है।ये खिलाड़ी झारखण्ड का प्रतिनिधित्व देश भर से आने वाले खिलाड़ियों के बीच करने के लिए बुधवार सुबह कोडरमा जंक्शन से रवाना हो गईं।

टीम में ज्योति कुमारी – गढ़वा, रूपा कुमारी – सिंदरी (धनबाद), पारो कुमारी – रामगढ़, श्वेता सुमन – बोकारो, मोनाली कुमारी – सिंदरी (धनबाद), सोनाली कुमारी – कोडरमा, भारती कुमारी – रामगढ़, लकी कुमारी – बोकारो, पूनम बारी – पश्चिम सिंहभूम, सपना कुमारी – रांची, राधा कुमारी – लोहरदगा, विद्या भारती – कोडरम का चयन हुआ है। एवं इन सभी खिलाड़ियों को महिला कोच हजारीबाग की रखी कुमारी प्रशिक्षण दे रहीं हैं। खिलाड़ियों को उपायुक्त कोडरमा श्री आदित्य रंजन, कोडरमा पुलिस कप्तान कुमार श्री गौरव एवं कोडरमा सांसद एवं केंद्र शिक्षा राज्य मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं जीत हासिल करने की बात कही। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक एवं जिप सदस्य लक्षमण यादव, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन सह सचिव विजय कुमार साहू कोषाध्यक्ष विशाल सिंह एवं कई अन्य पदाधिकारी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और झारखंड की बेटियों को इस राष्ट्रीय कबड्डी खेल में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को पटना के लिए विदा किया।

Top