You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा विधायक ने नप पर उठाया सवाल,कहा टैक्स वसूली,अतिक्रमण अभियान से कर रही भयादोहन !

कोडरमा विधायक ने नप पर उठाया सवाल,कहा टैक्स वसूली,अतिक्रमण अभियान से कर रही भयादोहन !

कोडरमा। अतिक्रमण अभियान को लेकर कोडरमा से भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर नीरा यादव ने नप की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। डॉक्टर नीरा यादव ने कहा कि झुमरी तिलैया में आए दिन सब्जी वाले, फलवाले या अन्य कई प्रकार के फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले परेशान रहते हैं। क्योंकि सड़क पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। जाम की स्थिति के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण का अभियान के तहत सड़क के किनारे लगाए गए झोपड़ी नुमा दुकान,ठेला, फल विक्रेता,खोमचा वालों को हटाया जा रहा है। इस कार्यवाई पर विधायक नीरा यादव ने कहा कि प्रशासन को उजाड़ने के पहले बसाने की कार्यवाई करनी चाहिए थी। तत्पश्चात ही अतिक्रमण का अभियान चलाना चाहिए था। लेकिन इस तरह से नहीं करना काफी चिंताजनक है । हटाए गए इन दुकानदारो को ब्लॉक मैदान, बाजार समिति, पुराना सरकारी बस पड़ाव या अन्य कोई उपयुक्त स्थानो पर वैध तरीके से विभाग द्वारा बसाना चाहिए, जिससे की गरीब बेरोजगार अपनी जीविकोपार्जन कर सके। विधायक ने कहा कि विभाग यदि इस तरह से प्रयास करती तो शहर भी स्वच्छ और सुंदर रहता और किसी की रोजी रोटी भी नहीं छिनती। साथ उन्होंने बताया कि शहर में कई उपयुक्त पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है,वह भी होनी चाहिए। एक से अधिक जगह पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए और साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग अन्य कई तरह की दी जाने वाली नागरिक सुविधाओं को दरकिनार कर सिर्फ टैक्स वसूली और अतिक्रमण पर ज्यादा ध्यान देते हुए सिर्फ भयादोहन कर रही है ।

Top