You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच ढोढाकोला,सपही,फगुनी पथ का मामला,विधानसभा में फिर उठाया

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच ढोढाकोला,सपही,फगुनी पथ का मामला,विधानसभा में फिर उठाया

पूर्व अवस्थित सड़क का जल्द होगा निविदा की प्रक्रिया : अवर सचिव




डोमचांच ढोढाकोला सपही फगुनी की जर्जर सड़क से संबंधित मामले को विधायक नीरा यादव कभी विधानसभा समिति तो कभी विधानसभा सत्र में लगातार आवाज बुलंदियों के साथ उठाती नजर आ रही है। उन्होंने पुनः चौड़ीकरण के साथ उक्त पथ के अधूरे निर्माण का मामला अभी चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र में उठाया गया है। इनके द्वारा उठाए सवाल पर पथ निर्माण विभाग के अवर सचिव ने जवाब में बताया कि अभी फिलहाल पूर्व में क्षतिग्रस्त पथ जिसकी चौड़ाई 3.75 मीटर सड़क एवं लंबाई 10.50 किमी सड़क वन आच्छादित क्षेत्र है एवं शेष 4 किमी पथ में 7 मीटर चौड़ाई की स्वीकृति दी जा चुकी है, पथ का निर्माण किया जाएगा और इसकी निविदा प्रक्रियाधीन है । जल्द लोगों के सुगमता के लिए यह बन कर तैयार होगा और आगे वन आच्छादित क्षेत्र में इसकी चौड़ीकरण के लिए वन भूमि अपयोजन हेतू कार्यवाई प्रक्रियाधीन है इसकी प्रयास जारी है ।
गौरतलब है कि तत्कालिन स्थानीय मंत्री नीरा यादव के पहल पर ग्रामीण विकास विभाग की इस जर्जर पथ को पथ निर्माण विभाग में 2018 में ही ट्रांसफर किया गया था एवम इसके नव निर्माण सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग ने लगभग 44 करोड़ की लागत से 2018 में निविदा निकाली गई थी और उसका शिलान्यास व भूमिपूजन इनके कर कमलों द्वारा 08 मार्च 2019 को हुआ था और इसके पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हुआ, परंतु दुर्भाग्य से साढ़े दस किमी वन आच्छादित क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की आपत्ति पर मात्र पांच प्रतिशत की प्रगति पर कार्य रुक गया था । अधूरे पथ से संबंधित इसके पहले भी प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अवस्थित सड़क के निर्माण की स्वीकृति पर कहा था कि इतने में मैं संतुष्ट नहीं हूं इसके अधूरे पथांस के चौड़ीकरण का मामला पुनः शीतकालीन सत्र विधानसभा में उठाऊंगी और उन्होंने इस सत्र में उठाया भी ।

Top