You are here
Home > Jharkhand > वैश्विक महामारी में जरूरत मंद लोगों के चौखट पर दस्तक, समाजसेवी पहुंचा रहे राशन

वैश्विक महामारी में जरूरत मंद लोगों के चौखट पर दस्तक, समाजसेवी पहुंचा रहे राशन

झुमरीतिलैया। समाजसेवी सह राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव और जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार के द्वारा कोडरमा प्रखंड क्षेत्र संग्रामडीह, भंडरवा, झोलपो, इंदरवाबस्ती व अन्य जगहों में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। लोगों को खाने की सामग्री के अलावे साबुन और मास्क भी दिया गया। मनोज कुमार यादव ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने की सलाह दी एवं इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से लोगों को अपील कर कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है सिर्फ सरकार द्वारा निर्देशित सावधानियां बरतने की जरूरत है। वहीं राजेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें एवं अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। खाद्य सामग्री की पैकिंग तथा वितरण करने में समाजसेवी बिरजु कुमार, खलील अंसारी, बबलू सिंह, तैयब हुसैन, मो सलीम एवं दीपक साव की भूमिका अहम रही।

Top