You are here
Home > Jharkhand > राजेन्द्र चौक के समीप चल रहे भोजनालय सेवा का समापन

राजेन्द्र चौक के समीप चल रहे भोजनालय सेवा का समापन

  • कोरेनटाइन सेंटर में करेंगे सोमवार को खाद्य सामग्री का वितरण

कोडरमा।। जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र चौक के पास विगत 15 दिनों से चल रहे नि:शुल्क भोजनालय संचालन का समापन रविवार को हो गया। समापन के अवसर पर भी सैकड़ों प्रवासी व जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया। साथ ही प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर वाहन उपलब्ध कर रवाना किया गया। आयोजको ने कहा कि प्रवासियों और जरूरतमंद लोगों का सेवा कर हम सबों को आत्म संतुष्टि हुआ और भगवान से यही कामना करते हैं की इस महामारी को जल्द दूर करें। आयोजकों ने बताया कि कोडरमा कोरोनटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए एक टाइम का भोजन व चूड़ा सत्तू गुड साबुन देने का निर्णय लिया गया है। मौके पर राजकुमार यादव, अजीत बर्णवाल, प्रदीप कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे,रवि राम, नरेंद्र पाल,राजेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, मधुसूदन तिवारी, पवन पांडे,शंभू बर्णवाल, प्रमोद विश्वकर्मा, सुबोध विश्वकर्मा,अरुण सिंह, संजय सिंह,नरेश मंडल, प्रवीण पांडे, उपेंद्र सिंह, राजेश विश्वकर्मा ,रंजीत राम, दीपू राम,प्रवेश सिंह, उत्तम कुमार सरोज सिंह,विनायक हार्डवेयर सुंदर सोनी प्रभाकर सिंह,दिलीप सिन्हा समेत कई लोगों की भोजनालय संचालन में अहम योगदान रहा। वहीं समापन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र राम समेत भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

Top