You are here
Home > Jharkhand > कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं हुई बागी,कोडरमा से जयनगर में शिफ्ट करने पर किया विरोध,डीसी से लगाई गुहार

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं हुई बागी,कोडरमा से जयनगर में शिफ्ट करने पर किया विरोध,डीसी से लगाई गुहार

कोडरमा। कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली डोमचांच प्रखंड के करीब 160 छात्राओं ने शिफ्टिंग मामले में बागी रुख अख्तियार कर लिया है। बगावत करने की वजह डोमचांच प्रखंड की रहने वाली छात्राओं का शिफ्टिंग जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय से जयनगर प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 2 मार्च से 160 छात्राओं का शिफ्टिंग करना बताया जा रहा है। कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिफ्टिंग समेत मूलभूत संसाधनों की कमी को लेकर कोडरमा समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त रमेश घोलप से गुहार लगाई है। छात्राओं ने बताया कि 2 मार्च से 160 छात्राओं को कोडरमा कस्तूरबा से जयनगर शिफ्ट कर दिया गया। जिससे काफी परेशानी हो रही है। छात्राओं ने कहा कि जिला मुख्यालय में रहने से परिजनों से कनेक्ट रहते है, लेकिन जयनगर प्रखंड में शिफ्ट होने से परिजनों से संपर्क टूट जा रहे है। छात्राओं ने डीसी को आवेदन देकर कोडरमा मुख्यालय में रखने की बात कही है। साथ ही कहा है कि डोमचांच में जब कस्तूरबा विद्यालय बन कर तैयार हो जाये तो वहीं शिफ्ट कर दें, लेकिन फिलहाल यथावत कोडरमा में ही रखने की बात कही है। वही छात्राओं ने कहा कि जयनगर कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक की कमी है।

Top