You are here
Home > Jharkhand > उम्मीदों के दीया से बिरहोर परिवारों के दिलों तक फैली रौशनी

उम्मीदों के दीया से बिरहोर परिवारों के दिलों तक फैली रौशनी

डीसी रमेश घोलप परिवार संग बिरहोर परिवारों के बीच बांटी खुशियां

दीपक /उपेंद्र

कोडरमा/डोमचांच। दीवाली प्रकाश और खुशियों का त्योहार है। लेकिन प्रकाश उन घरों तक नही पहुंचता,जिसे समाज का अंतिम व्यक्ति कहा जाता है। उनलोगों बके त्योहार में खुशियां तभी बरसती है जब, संसाधन जुटाने के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न हो। अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का एकमात्र रास्ता मानवता है। मानवता इन्ही त्योहारों में दिखाने की जरूरत है, क्योकि मोमबत्ती, दीया, झालर, आधुनिक प्रकाश के साधन चाहे जितना भी लगा लें, लेकिन दिलो में जबतक सहयोग, त्याग और दूसरे लोगों के होठों पर मुस्कान लाने की जज्बा आपके भीतर नही है तो आप अंधकार में है। आप प्रकाश बाहर देख प्रसन्न हो सकते है, लेकिन आपके भीतर फिर भी अंधेरा छाया है। इसी अँधेरा को समाप्त कर प्रकाश फैलाने की जरूरत है। त्योहार अमीरी-गरीबी देख कर नहीं मनाई जाती,बल्कि त्योहार एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटने से मुकम्मल बनती है।

डीसी रमेश घोलप लोगों के दिलों में घर कर रहें

कोडरमा डीसी रमेश घोलप की जिंदादिली से कोडरमा वासियों को गौरवान्वित करता है। इन्होंने जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए, अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान लाने के लिए हर मुमकिन प्रयास खुद से करते है। ऐसा बहुत कम होता है कि सरकारी अफ़सर आपकी समस्या के समाधान के लिए त्वरित समाधान का रास्ता ढूंढे। लेकिन कोडरमा डीसी वंचित और जरूरत मंद लोगों के लिए समाधान फ़ौरन करने की हर मुमकिन कोशिश करते है। कई मौकों पर कोडरमा डीसी ने समस्या से घिरे लोगों की त्वरित मदद की है। इसी लिए डीसी रमेश घोलप के लिए कोडरमा डीसी का यहां के लोगों के दिलों में एक अलग मुकाम स्थापित किया है।

विंडोमोह बिरहोर टोला में डीसी परिवार संग खुशियां बांटी

कोडरमा डीसी रमेश घोलप और उनकी पत्नी व बेटे दीपावली के दिन डोमचांच क्षेत्र के नवलशाही स्थित बिरहोर टोला विंडोमोह पहुंचकर दीपावली पर्व की खुशियां बिरहोर परिवारों के संग बांटीं। इस अवसर पर डीसी ने बच्चों के बीच मिठाईयां व फुलझड़ियों का वितरण किया। बच्चों को गोद मे लेकर लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। डीसी रमेश घोलप ने बच्चों के संग जमीन पर बैठकर बच्चों के बीच कुछ समय बिताया। मौक़े पर डीटीओ संतोष कुमार सिंह,बीडीओ मनीष कुमार,बबून मोदी,रोजगर सेवक राजेंद्र ठाकुर,कलीम उदीन,सबीहा खातून,कुमारी रवीना,किशोर यादव,अनिल ठाकुर,नवाब खान,आफताब आलम सहित कई गणमन्य लोग मौजूद थे l

Top