You are here
Home > Jharkhand > कबड्डी खेल की उत्थान और स्पोर्ट्स सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर डीसी से मिला कबड्डी एसोसिएशन

कबड्डी खेल की उत्थान और स्पोर्ट्स सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर डीसी से मिला कबड्डी एसोसिएशन

कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिले,पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

कोडरमा : कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप सिन्हा की अगुवाई में उपायुक्त आदित्य रंजन और खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार से मुलाकात की। एसोसिएशन ने डीसी आदित्य रंजन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एसोसिएशन ने उपायुक्त आदित्य रंजन एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार को मल्टी स्टेडियम, डे-बोर्डिंग व खेलों के प्रति रुचि रखने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने की पहल का स्वागत किया और प्रशासन की खेल नीति की सराहना की।

एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कबड्डी खेल में खिलाड़ियों को हो रही समस्याओं से डीसी को अवगत कराया और सहयोग करने की मांग की। साथ ही एसोसिएशन की ओर से एसजीएफआई खेल प्रतियोगिता को जिला में संचालित करने की मांग किया।

वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार एवं तौफीक हुसैन ने जिला में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान हेतु और खेल के विकास को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त महोदय से विशेष रुप से सहयोग करने का आग्रह किया।

डीसी ने एसोसिएशन की समस्याओं को भली-भांति समझा और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द खेल के प्रति कोडरमा जिला भी अपना परचम लहराएगा।

एसोसिएशन के कोच सुनील कुमार साहू और प्रवीण कुमार दास ने नेशनल प्लेयर विंसन पॉल और तरन्नुम खान का डीसी आदित्य रंजन से परिचय कराया।

कबड्डी एसोसिएशन की ओर से जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार की खेल के प्रति कदम की सराहना की गई। वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने संबोधन में अगामी कुछ ही महीनों में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन,विजय कुमार सचिव धर्मेंद्र सिंह,कोच सुनील कुमार साव,प्रवीण कुमार तरन्नुम खान और विंसन पॉल शामिल थे।

Top