You are here
Home > Jharkhand > प्रो. सतीश यादव के समर्थन में उतरे जेजे कॉलेज छात्र

प्रो. सतीश यादव के समर्थन में उतरे जेजे कॉलेज छात्र

विश्वविद्यालय पहुंच की नारेबाजी, शिक्षक का ना हो कॉलेज से स्थानांतरण-छात्र


कोडरमा। जगन्नाथ जैन महाविद्यालय,झुमरीतिलैया के सैंकड़ो छात्र प्रो सतीश यादव के समर्थन में उतर कर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की। बतादें की विश्वविद्यालय स्तर पर वहां के कुछ छात्र प्रो सतीश यादव के स्थानांतरण की मांग कर रहें थे। जिसे लेकर छात्रों में काफी रोष है।

छात्रों का कहना है कि सतीश यादव अंग्रेजी विषय के शिक्षक है, उनके स्थानांतरण होने से पूर्व से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहा जेजे कॉलेज में अंग्रेजी की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी। छात्रों ने कहा कि प्रो सतीश यादव जे जे कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे है, जिसके कारण वे छात्र छात्राओं के बीच खासा लोकप्रिय है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ छात्र नेता जिन्हें जेजे कॉलेज शिक्षक से दूर दूर तक कोई नाता नही है, वे आखिर किसके उकसाने पर पर स्थानांतरण की मांग उठा रहे है,इसकी जांच होनी चाहिए। जेजे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वीसी से प्रो सतीश यादव की स्थानांतरण नही करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर दबाब में आकर स्थानांतरण किया जाता है तो जेजे कॉलेज में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जे जे कॉलेज के छात्रों ने वीसी को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर प्रकाश यादव,रवि पासवान, सूरज यादव, जैकी यादव,विकास कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, सुभम कुमार, कुणाल चौधरी, अनामिका कुमारी, रानी कुमारी, विद्या कुमारी, मो सलमान,उपेंद्र मिश्रा, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, अंशु यादव, आलोक यादव,शंकर पंडित, गंगाधर यादव, सुनील रविदास, दशरथ रविदास, राहुल रविदास, सूरज सिंह, श्याम पांडेय, मनोज सिंह, राजेन्द्र मिश्रा समेत कई छात्र छात्रायें मौजूद थे।

Top