You are here
Home > Jharkhand > माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के द्वारा लोन वसूली पर रोक लगे: सीटू

माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के द्वारा लोन वसूली पर रोक लगे: सीटू

नगर पंचायत,कोडरमा के निमाटोला में बैठक

कोडरमा – कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश मे पिछले चार माह से लॉक डाउन होने के कारण माइक्रो फाइनांश कम्पनियों द्वारा वसूला जा रहा लोन पर रोक लगाया जाय. उक्त मांग सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने किया है. इस सवाल पर नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड नं० 10 अंतर्गत नीमाटोला मे वसूली से परेशान महिलाओं की एक बैठक सीटू के द्वारा किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू नेता संजय पासवान ने कहा कि लॉक डाउन के शुरूआती दौर मे इस सवाल को सीटू के द्वारा यह मामला उठाया गया था. तब दो महीने तक कम्पनियाँ चुप रही लेकिन अब फिर से महिलाओं को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ा है, घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे मे फाइनांस कम्पनियों के द्वारा लोन और ईएमआई की वसूली पर रोक लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलें के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के सैकड़ों गाँवों कस्बों मे रहने वाली दसियों हजार महिलाएं गरीबी और अपनी जरूरतों के चलते विभिन्न माइक्रो फांइनांस जैसे बजाज फाइनेंस, मुथु फाइनेंस, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, उज्जीवन, उत्कर्ष, आशिर्वाद, कैपिटल, ग्रामीण कोटा, एसएसके और दादा जी आदि कम्पनियों से बड़े पैमाने पर लोन लिया है. जिसकी किस्त की वसूली एजेंटों द्वारा साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक किया जाता है. हद तब हो गई जब महिलाओं के द्वारा किस्त देने मे असमर्थता जाहिर करने पर आशिर्वाद फाइनेंस कम्‍पनी के एजेंट के द्वारा महिलाओं के मोबाइल फोन, जेवर इत्यादि ले लिया गया है. उस पर तुरंत कार्रवाई हो. अब जबकि लॉक डाउन के कारण सारे कारोबार ठप है, कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ने के कारण भय का माहौल है, रिक्शा ऑटो चालक, दिहाड़ी मजदूरों आदि की कमाई पूरी तरह से ठप है उनके सामने रोजी रोटी का संकट है ऐसे मे लोन का किस्त देना संभव नहीं है. इसलिए इस पर तुरंत रोक लगाया जाना चाहिए। बैठक मे महेन्द्र तुरी, शिवपुजन पासवान, शांति देवी, मीना देवी, गुड़िया देवी, शीला देवी, मंजू देवी, सुनैना देवी, सुनीता देवी, सुगी देवी, मोहिनी देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, मीना देवी, कुसुम देवी आदि शामिल थे.

Top