You are here
Home > Jharkhand > JHUMRI TILAIYA सामुदायिक रसोई में लोगो नें अपनाई सोशल डिस्टेंसिंग,पुलिस कर रही जागरूक

JHUMRI TILAIYA सामुदायिक रसोई में लोगो नें अपनाई सोशल डिस्टेंसिंग,पुलिस कर रही जागरूक

टाउन रिपोर्टर-दीपक यादव

खबर का असर

झुमरीतिलैया। कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण रोकने का वैज्ञानिक महत्व रखता है। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद है। ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर थानों में सामुदायिक रसोई संचालित कर रही है। जहाँ सामुदायिक रसोई में सैंकड़ो लोग पहुंचकर अपनी भूख मिटा रहें है। खासबात ये है कि सामुदायिक रसोई में पुलिस के लोग ही खाना परोस रहें है। झुमरीतिलैया में तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में सुभाष चौक, गणेश होटल के पास सामुदायिक रसोई संचालित हो रही है। जहां लगातार लोग खाना खाने पहुंच रहे है। पुलिस को अपने ड्यूटी के साथ सामाजिक दायित्व भी निभाते देखी जा रही है। पुलिस यहां भीड़ जमा ना हो और लोग कतार में रहकर यहां पहुंचे इसके लिए लगातार रसोई के सामने 1 मीटर की बॉक्स घेरा का सख्ती से पालन करा रही। साथ कि तिलैया पुलिस खाना खाने पहुंचने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण करने को लेकर जागरूक कर रही। लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगे है। मौके पर एसआई विनोद सिंह,अमृता कुमारी, पैंथर के जवान और गृह रक्षा वाहिनी के जवान मौजूद है।

Top