You are here
Home > Jharkhand > आया के सर पर ईंट से प्रहार कर 24 वर्षीय युवती फरार,दत्तकग्रहण केंद्र का मामला

आया के सर पर ईंट से प्रहार कर 24 वर्षीय युवती फरार,दत्तकग्रहण केंद्र का मामला

प्रेम प्रसंग मामले में युवती को चाईल्ड लाइन ने भेजा था दत्तक केंद्र

आया को पत्थर से मारकर किया घायल, पहली मंजिल से साड़ी के सहारे कूदकर भागी

दत्तक केंद्र के संचालन में भारी गड़बड़ी बरतने का मामला उजागर

6 महीने से नही था कोई गार्ड

घायल महिला की फ़ाइल फ़ोटो
केंद्र से फरार 24 वर्षीय युवती

लापरवाही, स्थिलता और नियम कानून को धत्ता बताकर झुमरीतिलैया में संचालित हो रही है बाल गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र। लापरवाही का ये, आलम है कि इस केंद्र से करीब आधा दर्जन से ज्यादा बार बालक- बालिका भाग चुके है। अब 24 वर्षीय युवती ने आया के सर पर ईंट से प्रहार कर केंद्र से फरार हो गयी। गंभीर रूप से घायल आया जिंदगी और मौत से जूझ रही है। तिलैया थाना के पीछे न्यू भादोडीह में संचालित बाल गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र का संचालन ग्राम प्रौधौगिकी विकास संस्थान करती है। इस केंद्र में पिछले 6 महीने से कोई गार्ड भी नही है, बताया जाता है कि एनजीओ अपने यहां काम करने वालो को मानदेय भी नही दे पाती है, जिसके कारण कई स्टाफ काम छोड़कर जा चुके है। बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद भी इस केंद्र पर कार्रवाई करने में प्रशासन ने कोई भी दिलचश्पी नही दिखाई है। फिलहाल इस केंद्र से फरार युवती की पहचान मिर्जापुर, इलाहाबाद की रहने वाली बताई जाती है, जो पिछले कई सालों से कुमारधुबी, धनबाद में रह रही थी। इस युवती को प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने चाईल्ड लाइन को सौंपा था। अब सवाल उठता है कि तथाकथित 24 वर्षीय युवती को आखिर दत्तक केंद्र में क्यो रखा गया था ? सवाल यह भी उठ रहा है कि बाल गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र को संचालन करने वाली एनजीओ मानकों को पूरा नही कर रही है, तो फिर इस एनजीओ को ब्लैक लिस्ट में क्यो नही डाला जा रहा है।

Top