You are here
Home > Jharkhand > राष्ट्रीय सम्मलेन में झारखण्ड को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड एवं प्रदेश सचिव को बेस्ट मीडिया अवॉर्ड से नवाज़ा

राष्ट्रीय सम्मलेन में झारखण्ड को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड एवं प्रदेश सचिव को बेस्ट मीडिया अवॉर्ड से नवाज़ा


प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जयपुर के होटल मैरियट्ट में आयोजित तीन दिवसीय 09वें राष्ट्रीय सम्मलेन में कोडरमा जिला झुमरीतिलैया असनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबंधक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश सचिव तौफिक हुसैन को बेहतर कार्य के लिए आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवॉर्ड व देश में बेस्ट मीडिया प्रचारक के लिए सम्मानित किया!वही कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी समस्याओं एवं बच्चों के हित हेतु शिक्षा संबंधित कार्य और निरंतर स्कूल खोलने के लिए प्रयास व उत्तम कार्य को देखते हुए देश के सभी राज्यों में बेस्ट स्टेट अवार्ड से नवाजा गया!इस सम्मलेन के मुख्यअतिथि माननीय वित्तमंत्री झारखण्ड सरकार रामेश्वर उरांव विशिष्टअतिथि ईराक अम्बेशी अब्दुल ज़ब्बर एच नवाफ़,डॉ अमर अब्दुल्लाह,डॉ संजय पाण्डेय एस पी वर्मा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अलोक दूबे एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने मुख्यरूप से दीपप्रज्वलित कर किया!कार्यक्रम का संचालक राष्ट्रीय सलाहकार डॉ•फरज़ाना शकील व कार्यलय सचिव फौजया खान ने किया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वागत सम्बोधन में मुख्यअतिथि,विशिष्ट अतिथि और देश के विभिन्न राज्यों से आए संगठन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए संघ के कार्यों और उपलब्धियों को बताया,डॉ•संजय पांडेय ने आपने सम्बोधन में बच्चों के कल्याण स्वस्थ व बीमारियों से संबंधित चर्चा कर समाधान बताया कार्यक्रम में वित्तमंत्री झारखण्ड सरकार रामेश्वर उरांव ने सम्बोधन में प्राइवेट स्कूलों द्वारा दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,झारखण्ड में किए जा रहे निजी विद्यालय के हित हेतु किए जा रहे आरटीई 2019 के नियमावली में संशोधन, जमीन बाध्यता के अलावा सरकार द्वारा बहुत जल्द सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को एक जैसा दर्जा दिए जाने पर पहल कि बात कही!प्रदेश अध्यक्ष अलोक दूबे ने सम्बोधन में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए विशेषरूप से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो और आपने पदाधिकारियों को सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया! इसके उपरान्त देशभर से आए पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया! जिनमें झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से अनिल कुमार,प्रवीण कुमार बर्णवाल,चतरा से मुमताज़ आलम,निसार अहमद,प्रवीन प्रकाश,राँची से अरविन्द कुमार,संजय कुमार,नुज़ाहिद अंसारी,विपिन टोपो के साथ-साथ प्रदेश सचिव तौफिक हुसैन,प्रदेश अध्यक्ष अलोक दूबे को भी सम्मानित किया गया! राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरे सेशन में झारखण्ड,बिहार,बंगाल,यूपी, सिक्किम, पंजाब, देहली,राजस्थान,असम,महाराष्ट्र,केरल,तमुलनाडु इत्यादि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आए सभी राज्यों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सम्बोधन दिया ! जिसमें एसोसिएशन ने अपने राज्य से संबंधित समस्याओं को रखते हुए देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे निजी स्कूलों के अहम भूमिका कि ओर ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा केंद्र सरकार से नई शिक्षा नीति लागू करने के पूर्व निजी विद्यालयों के संचालकों कि समिति बनानी चाहिए थी!सरकार शिक्षा संबंधित समस्या के समाधान के लिए इस पर अवश्य पहल करें! अधिवेशन में मनोरंजन हेतु नृत्य,गीत-संगीत और ऐतिहासिक स्थानों के भ्रमण का भी प्रबंध किया!
इस अधिवेशन का समापन कल सफलतापूर्वक किया जाएगा!

Top