You are here
Home > Jharkhand > झारखंड राज्य लोकल बॉडी कर्मचारी यूनियन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर किया भूख हड़ताल

झारखंड राज्य लोकल बॉडी कर्मचारी यूनियन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर किया भूख हड़ताल

झारखंड राज्य लोकल बॉडी कर्मचारी यूनियन

आज झारखंड राज्य लोकल बॉडी कर्मचारी यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर गांधी जयंती के अवसर पर झुमरीतिलैया नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर साथी संतोष कुमार की अध्यक्षता में भुख हडताल का कार्यक्रम किया गया. इस भुख हडताल में मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के जिला सचिव साथी दिनेश रविदास के द्वारा मजदूर-कर्मचारियों को अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान सरकार वर्षों से कार्यरत कर्मचारी को स्थायीकरण न करके इनके श्रम का शोषण कर रही है और सरकार ठीकेदारी प्रथा को अपना कर मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस गांधी जयंती के अवसर पर मजदूर-कर्मचारियों को अपनी रोजी-रोटी की मांग को लेकर भुख हड़ताल में रहना देश के लिए एक चितंनीय विषय है. इस भुख हडताल में मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष साथी रामरतन अवध्या अपने संबोधन में बताया कि केंद्र सरकार मजदूर-कर्मचारियों की पक्ष की बात न करती और न ही कानून बना रही है बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं पूंजीपतियों की पक्ष की बात करती है.

इस भुख हडताल में रविशंकर दास, गणेश कुमार, रोहित कुमार, उपेन्द्र रविदास, बिछीया देवी, राजु राम,आशा देवी, नीला देवी, टुनिता देवी, प्रभु भुईयां, पिन्टू कुमार, प्रेमकुमार रजक,बिनोद कुमार यादव, मिथिलेश भुईयां, बिनोद राम,राजु मेहतर, छोटू भुईयां, मुन्ना राम सहित अनेकों मजदूर-कर्मचारी भाग लिया. भुख हडताल के उपस्थित मजदूर-कर्मचारियों को मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के जिला सचिव एवं जिला अध्यक्ष साथी दिनेश रविदास एवं रामरतन अवध्या के द्वारा भुखताली कर्मचारियों को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त कराया गया. साथी रविशंकर दास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद भुख हड़ताल का कार्यक्रम. समाप्त किया गया.

Top