You are here
Home > Jharkhand > पासावा की राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखण्ड प्रतिनिधि सम्मानित,कोडरमा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से नवाजा गया –

पासावा की राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखण्ड प्रतिनिधि सम्मानित,कोडरमा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से नवाजा गया –

पासावा का आठवां तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (न्यू दिल्ली) में होटल प्राईड प्लाजा में हुई। सम्मेलन में देशभर के पासावा से जुडे प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में देश के 28 राज्यों समेत झारखंड के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सम्मेलन में कोडरमा जिला को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड नवाजा गया। वही प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे,उपाध्यक्ष विपिन कुमार,महासचिव नीरज कुमार,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,संयुक्त सचिव मोहम्मद मुमताज आलम,प्रमोद कुमार, कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बी एन पी बर्णवाल,जमशेदपुर महासचिव हुजैफा आलम,बोकारो महासचिव विद्या गौतम,कोडरमा जिला अध्यक्ष, चतरा जिला सचिव मो निसार अहमद,कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष आरिफ अंसारी को बेहतर संगठन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बतादें की 23से 25 अगस्त तक नई दिल्ली में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन होटल प्राईड प्लाजा नई दिल्ली में पासावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जिसमें गंगा प्रसाद,महामहिम राज्यपाल सिक्किम,झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव,बिहार सरकार के उद्योग मंत्री माननीय शाहनवाज हुसैन,ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर,ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव शकील अहमद खान,श्री संतोष सारंगी (आईएएस) भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव,अनंत किशोर शरण डायरेक्टरेट पुलिस एम एच ए एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी,मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स,भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित देश के कई गणमान्य लोगों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभर के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक पदाधिकारीगण राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल ने देशभर के सभी राज्यों से जुड़ी समस्याओं को रखते हुए भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज की विशेष रूप से मांग किया। झारखण्ड राज्य कि ओर से पासावा प्रदेश अध्यक्ष अलोक कुमार दूबे ने प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी समस्याओ को रखते हुए राज्य में एसोसिएशन के कार्यों पर प्रकाश डाला और आपने सहयोगी पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।

राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा भारत विश्व गुरु बन रहा है और पासावा के नेतृत्व में पुनः विश्व गुरु बनेगा।

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ उरांव ने कहा कि आरटीई के तहत झारखंड में जमीन के बाध्यता को शिथिल किया जाएगा तथा शीघ्र ही कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों को खोलने पर पहल की जाएगी।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि कोरोना काल में बच्चे मूल विद्या से दूर हो रहे हैं और ऑनलाइन क्लास ऑफलाइन क्लास का विकल्प कदापि नहीं है।
आईएएस सारंगी ने कहा कि पासावा से जुड़े विद्यालय भारत के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

शरण ने कहा निजी विद्यालयों की ओर से दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन की एकजुटता एवं कार्यों की प्रशंसा की।
सीईओ सीवाईबीओएरडी ने क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पर चर्चा की।
संगीत सम्राट अनूप जलोटा के अलावा कई संगीतकारों ने अपनी गीतों से कार्यक्रम के समा बांधी ।
झारखण्ड राज्य की ओर से पासावा का प्रतिनिधित्व प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के साथ-साथ सुनीता सहाय,बिना प्रसाद,ईवान सहाय,आयत तौफीक,शिवांश कुमार,शंभवी कुमारी सहित राज्य से दर्जनों प्रतिनिधि शामिल हुए।

Top