You are here
Home > Jharkhand > कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीटू ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने की मांग की

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीटू ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने की मांग की

कोडरमा – कोरोना वायरस से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद करने की मांग को लेकर सीटू की ओर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी को आवेदन दिया. प्रतिनिधिमंडल मे झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, जिला सचिव वर्षा रानी और सुनीता देवी शामिल थी. आवेदन के माध्यम से कहा गया कि पुरे विश्व मे कोरोना वायरस महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचने के लिए झारखंड सहित देशभर मे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन जहाँ तीन साल से छ: साल तक के बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों मे आते हैं और जिन्हें मौसम बदलने के कारण तुरन्त सर्दी खांसी व बुखार होने का खतरा रहता है उस आंगनबाड़ी को बंद करना ज्यादा जरूरी है.

Top