You are here
Home > Jharkhand > 6 मार्च को आंगनबाड़ी कर्मियों का जेल भरो अभियान,बैठक में निर्णय

6 मार्च को आंगनबाड़ी कर्मियों का जेल भरो अभियान,बैठक में निर्णय

सरकार की पूंजीवादी नीतियों के कारण देश मे अर्थव्यवस्था चौपट-संजय पासवान

झुमरीतिलैया – झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) कोडरमा – चन्दवारा प्रखण्ड कमिटी की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष कविता यादव की अध्यक्षता व सुनीता दास के संचालन मे ब्लॉक परिसर स्थित कर्मचारी महासंघ भवन मे संपन्न हुआ. बैठक मे जनविरोधी केन्द्रीय बजट व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार व समाज को बांटने की साजिश के खिलाफ तथा दस माह से बकाया पोषाहार राशि की मांग तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे नया पोषाहार मेनू मे जलावन व ढ़ुलाई मद मे क्रमशः 13 व 06 पैसा की राशि मे बढ़ोतरी की मांग पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिन पूर्व 6 मार्च को जिला सामाहरणालय मे प्रदर्शन के माध्यम से जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सरकार की पूजीवादी नीतियों के कारण आज देश मे अर्थव्यवस्था चौपट हो गया है, बेरोजगारी की फौज खड़ा हो गया है. महंगाई से आम जनता परेशान है। लेकिन इन बुनियादी समस्याओं के समाधान के बजाय केन्द्र की मोदी सरकार समाज को बांटने की कोशिश कर रही है, जो देशहित मे सही नहीं है. आंगनबाड़ी संघ की राज्य अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण सेविका सहायिका पोषण सखी का मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद व जिला सचिव वर्षा रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका सभी गरीब परिवार से है, दर्जनों सेविका विधवा है, उनके लिए दस माह तक उधार लेकर केन्द्र चलाना संभव नहीं है, ऐसे मे आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष कविता यादव व पोषण सखी समन्वय समिति की जिला संयोजक सुनीता दास ने भी सम्बोधित किया. बैठक मे सुनीता देवी, प्रभा, सुनीता सिंह, बबीता देवी, रीना देवी, सरिता सिन्हा, किरण, अर्चना, रूपवंती, विभा सिंह, सरोज, कुमारी जया, मंजू दास, सुवन्ती, आजरा प्रवीण, सगुफता प्रवीण, पुष्पा, सोनी, वीणा, कान्ती, चंदा, संगीता, रिंकी, शबाना कौसर, ज़रीना खातुन, ललीता देवी, रौशनी कुमारी, सहजादी खातुन, रंजु, संजु, अनीता कुमारी, सरिता सिन्हा, नीतू भारती, कुमारी पुष्पा ज्योति, रजनी, कविता सिंह, रेखा, मालती, शीला, ज्योत्सना, गुड़िया आदि उपस्थित थी.

Top