You are here
Home > Koderma > सीओ को बारिश में क्षतिग्रस्त मकानों की जांच कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश

सीओ को बारिश में क्षतिग्रस्त मकानों की जांच कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश

कोडरमा । उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में करीब 35 मामले आय़े, जिनका निस्पादन किया गया। जनता दरबार में नीलकंड साव/हेमंती देवी ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि मेरे परिवार के पास रहने के लिए एकमात्र मिट्टी का खपरैल मकान था, जो कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया औऱ हमारे घर के सामान मलबे में दब गये हैं।

तिलाकोरी के रघुनन्दन यादव ने बारिश में मकान ध्वस्त होने को लेकर सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिये। बलरोटांड निवासी काली यादव ने अपने आवेदन देते हुए उपायुक्त को बताया कि पिछले दिनों तेज बारिश के कारण हमारा घर टूट गया, जिससे हमलोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोलगरमा की कलावती देवी एवं लोचनपुर की सुशील देवी ने भी भारी बारिश के कारण आवास क्षतिग्रस्त होने को लेकर आवेदन दिये। उपायुक्त ने इन मामलों में त्वरित र्काऱवाई करते हुए संबंधित अंचल अधिकारी एवं र्काय़पालक पदाधिकारी को मामले की जांच कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिये ताकि उन्हें उचित सुविधा मुहैया कराया जा सके। गायत्री देवी में अपने रिश्तेदारों पर अबैध रुप से दुकान पर कब्जा कर लेने को लेकर आवेदन दिये। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। अजय कुमार नगर पंचायत कोडरमा ने वेतन भुगतान, संतोष कुमार मिश्र ने राशन कार्ड बनाकर गोल्डेन कार्ड निर्गत करने के संबंध में, नगर पंचायत डोमचांच के सफाई कर्मियों ने मजूदरी भुगतान करने के संबंध में, सरिता कुमार एवं कंचन कुमारी ने पोषण सखी चयन के बाद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिये। उपायुक्त ने आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित आये मामलों पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने सुनवाई की और राशन कार्ड से संबंधी आवेदनों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं वृद्धा/विकलांग/विधवा पेंशन के आवेदनों पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी ने अवलोकन किया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार सिंह एवं अविनाश चौबे मौजूद थे।

Top