You are here
Home > Jharkhand > गैड़ा गांव में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का उद्वघाटन

गैड़ा गांव में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का उद्वघाटन

चंदवारा। जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के निर्णय के आलोक में पिपराडीह पंचायत के गैडा गाँव में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया धीरज कुमार ने सुजल राज को पोलियो का खुराक पीलाकर किया। इस दौरान 0-2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार का टीकाकरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता प्रिया व प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेन्द तिवारी मौजूद थे। मौके पर मुखिया धीरज कुमार ने जानकारी दी की 0-2 वर्ष के सभी बच्चों को जिन्हें किसी कारण वश टीकाकरण छूट गया था। उन्हें कैम्प में लाकर टीकाकरण कराएं। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा चलाया गया कार्यक्रम गरीबों के भलाई के लिए है। जिसे अपने बच्चे को जरूर दिलाएं। उन्होंने कहा कि ये दवाइयां बाजार में बहुत ही महंगा मिलता है। जबकि सरकार के द्वारा विशेष अभियान चलाकर ये मुफ्त में दी जाती है। डॉ. नम्रता प्रिया ने कहा कि इस दवाई के सेवन से बच्चे पूर्ण प्रतिरक्षित हो जाते हैं। मौके पर एम पी डव्लू प्रदीप कुमार, ए एन एम
अस्मिता कुमारी, सहिया रीना देवी, संजू कुमारी देवी, सेविका पुष्पा रानी, गायत्री देवी, बबिता देवी, चंपा देवी, खुशबु कुमारी, राहुल राणा, मंजू देवी, सुभाष देवी, संजय यादव, गाजो राणा आदि मौजूद थे।

Top