You are here
Home > Jharkhand > धूमधाम से मना जेके इंटरनेशनल स्कूल का दूसरा वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मना जेके इंटरनेशनल स्कूल का दूसरा वार्षिकोत्सव

कोडरमा। कोडरमा के लख्खिबागी स्थित जे. के. इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय का दूसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोडरमा भाजपा उपाध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पंडित, झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, डोमचांच प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी एवं विशेष अतिथि के रुप में राजद नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य रामधन यादव, कोडरमा नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सलूजा एवं कोडरमा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव, झुमरीतिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, समाजसेवी व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामरतन महर्षि, बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर गुप्ता, समाजसेवी लक्ष्मण गोप, जागेश्वर यादव, मनोज कुमार यादव, वार्ड पार्षद बसंत सिंह, वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रयाग यादव एवं अन्य गण्यमाण लोग उपस्थित रहे तथा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मंच संचालन रितेश लोहानी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों की कुल संख्या 35 थी जिनमें प्रार्थना गीत, स्वागत गान व नृत्य, रिकॉर्डिंग डांस, देशभक्ति व पारंपरिक गीत, सामूहिक गीत व नृत्य, बच्चों द्वारा भाषण, झलकियां, कॉमेडी, नाटक एवं एकांकी योगा-कराटे के अलावा सीसीए का प्रमाण पत्र तथा मेडल वितरण कार्यक्रम प्रमुख थे।

अतिथियों ने बच्चो की प्रस्तुति को सराहा


इस अवसर पर समारोह के अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा एवं कहा कि जिस प्रकार से यहां के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला व सांस्कृतिक छटा बिखेर कर हमें मोहित किया है उसे इस विद्यालय के अनुशासन व गरिमा का पता चलता है। यह विद्यालय क्षेत्र की उच्च शिक्षण संस्था के रूप में प्रतिबिंबित होने का आभास दे रही है। वहीं डॉ नरेश पंडित ने कहा कि जिस प्रकार किसी देश की पहचान वहां के नागरिकों से होती है उसी प्रकार इन बच्चों की अनुशासन प्रियता व कुशलता से इस विद्यालय का भविष्य में आसमान छूता नजर आ रहा है।

समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। कोडरमा क्षेत्र में स्कूल खोलने तथा उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल के निदेशक राजेश कुमार को बधाई भी दिए तथा उन सबों ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार की बढ़िया व उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में देना सचमुच एक बहुत बड़ी चुनौती है।


विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया तथा उनके आगमन के प्रति अपने विशेष आभार भी प्रकट किया। समारोह के संपन्न होने पर सभी अतिथियों को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।सभी बच्चे शिक्षक व दर्शक आनंदित दिख रहे थे।


कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में जिस उद्देश्य हमने कोडरमा के इस क्षेत्र में स्कूल खोला था वह सपना पूरा होता दिख रहा है यहां के बच्चों को एक अच्छे व उच्च स्तरीय शिक्षा पाने के लिए कहीं दूर व अन्यत्र जगह जाने से जो कठिनाई होती थी वह अब उन्हीं के क्षेत्र में सहज रूप से उपलब्ध हो पा रहा है। इस अवसर पर झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं संरक्षक अनिल कुमार, जिला सचिव संजीव कुमार, मंटू कुमार एवं काफी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे।

Top