You are here
Home > Jharkhand > कैलाश सत्यार्थी खेल मेला का शुभारंभ,सात दिवसीय खेल मेला में कबड्डी की 64 एवं फुटबॉल की 32 टीमें ले रही हिस्सा

कैलाश सत्यार्थी खेल मेला का शुभारंभ,सात दिवसीय खेल मेला में कबड्डी की 64 एवं फुटबॉल की 32 टीमें ले रही हिस्सा

कोडरमा। जिले के डोमचांच प्रखण्ड के खेल मैदान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय कैलाश सत्यार्थी खेल मेला का शुभारम्भ जिला उपायुक्त आदित्य रंजन एवं विधायक डॉक्टर नीरा यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीटा काट कर किया गया। खेल मेला में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर नीरा यादव ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा नियमित अंतराल पर कैलाश सत्यार्थी खेल मेला के आयोजन के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं बाल व्यापार की रोकथाम कर बच्चों में नृतेत्वकारी समझ विकसित करने का कार्य सराहनीय है।

उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग से दूर रह कर बच्चों को व्यायाम एवं योगा का अभ्यास करने हेतू प्रेरित किया।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल मित्र ग्राम के बच्चे पूर्ण साक्षर, बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त जिला के निर्माण में जिला प्रशासन का जिस प्रकार सहयोग कर रहें हैं,वह सराहनीय है। शिक्षा एवं खेल प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के बच्चे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन कर रहें हैं। इस प्रकार के खेल आयोजनों से बालिकाओं में आत्म विश्वास निर्माण का सृजन होगा।

जेयूजे के जिलाध्यक्ष सतीश मोदी ने कहा की कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन वर्ष 2005 से माइका बहुल क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त कर बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करते हुए एक बेहतर भविष्य देने का कार्य कर रही हैं,जो काबिलेतारीफ है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर गोविंद प्रसाद खनाल ने कहा की कैलाश सत्यार्थी खेल मेला में झारखण्ड के कोडरमा,गिरिडीह एवं बिहार के नवादा जिले के फुटबॉल और कबड्डी की बालिकाओं की टीम हिस्सा ले रहीं हैं। उन्होंने ने बताया कि आज से पांच वर्ष पूर्व बालिकाओं की दो – चार टीमें बनाने में मुश्किल होती थी पर आज इस खेल मेला में लगभग 3200 बालिकाए शामिल हो रहीं हैं जो हमारे लिये गर्व का विषय है।इस खेल मेला के माध्यम से बालिकाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी।

बाल विवाह एवं बाल मजदूरी जैसे सामाजिक बुराइयों एवं अपराधों के खिलाफ ये बालिकाएं न सिर्फ आवाज उठा रहीं हैं बल्कि इसकी रोकथाम भी कर रहें हैं।इस खेल मेला में सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु आयुष्मान भारत योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, शिक्षित बेरोजगारों का निबंधन लगाया है।इस सात दिवसीय खेल मेला में कबड्डी की 64 एवं फुटबॉल की 32 टीमों ने भाग लिया है। मौके पर जिला परिषद सदस्य शान्ती प्रिया,सवैयाटाँड़ पंचायत मुखिया नारायण सिंह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से मनोज कुमार,आरिफ अंसारी, अमित कुमार,चंदन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या बाल मित्र ग्राम के बच्चे शामिल हुए।

One thought on “कैलाश सत्यार्थी खेल मेला का शुभारंभ,सात दिवसीय खेल मेला में कबड्डी की 64 एवं फुटबॉल की 32 टीमें ले रही हिस्सा

Comments are closed.

Top