You are here
Home > Jharkhand > ईद के मद्देनजर मुस्लिम बहुल इलाके हो सेनेट्राइज़,पीने का पानी का हो मुक्कमल व्यवस्था -खालीद खलील

ईद के मद्देनजर मुस्लिम बहुल इलाके हो सेनेट्राइज़,पीने का पानी का हो मुक्कमल व्यवस्था -खालीद खलील

कोडरमा।। शांति-सौहार्द के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और ईद को लेकर जिला प्रसाशन के दिशा-निर्देश का पालन कर ईद मनाने की अपील अंजुमन फाउंडेशन ने लोगों से किया है। अंजुमन फाउंडेशन के अध्यक्ष खालीद खलील नेप्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोडरमा जिले के मुस्लिम समाज के लोगों ने लॉकडाउन में जिला प्रशासन को हर मुमकिन सहयोग किया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी समय समय पर मुस्लिम समाज के समस्याओं को समाधान करने में योगदान दिया है। अंजुमन फाउंडेशन ने अपने स्तर से 300 लोगों तक ईद किट का वितरण किया है। जिले के हर प्रखंड के जरूरत मंद लोगों तक ईद किट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अंजुमन फाउंडेशन ने लॉक डाउन का पालन करते हुए सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की है साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया है कि मस्जिद क्षेत्र ईदगाह और मुस्लिम बहुल इलाकों का सेनेट्राइज़ कराया जाना चाहिए। साथ ही आम जनता के लिए पीने का पानी की समुचित व्यवस्था किया जाना चाहिये, ताकि किसी को पानी की किल्लत ना हो।

Top