You are here
Home > Jharkhand > वृद्धा अवस्था में प्यार, देखभाल और अपनापन की होती है जरूरत,बुजुर्गों का सम्मान करें-सुभाष

वृद्धा अवस्था में प्यार, देखभाल और अपनापन की होती है जरूरत,बुजुर्गों का सम्मान करें-सुभाष

राजद नेता सुभाष यादव विभिन्न कार्यक्रमो में पहुंचे

काली मंदिर परिसर में गरीबों को मुफ्त भोजन कराया एवं फल का वितरण कराया

कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और चतरा लोकसभा चुनाव लड़ चुके सुभाष प्रसाद यादव ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। वहीं विशुनपुर रोड स्थित आवास पर जनता दरबार भी लगाया, जनता दरबार मे विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या को राजद नेता के समक्ष रखी। राजद नेता ने ग्रामीणों की समस्यायों को यथासंभव दूर करने का भरोसा दिया। राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने केटीपीएस में आंदोलन कर रहे हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की, साथ ही हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय हाइवा मालिको की अधिकार की रक्षा की जाएगी। इधर झुमरीतिलैया के काली मंदिर में चल रहे प्यार बांटते चलो कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही संस्था को सहयोग कर ग़रीबो को निःशुल्क भोजन कराया एवं वस्त्र-फल का वितरण किया। इस दौरान राजद नेता ने काली मंदिर में आरती कर माँ काली से क्षेत्रवासियों और ग़रीबो की उन्नति की कामना किया। राजद नेता ने नवरात्र के कलश स्थापना के दिन नवरात्र पूजन करने वाले एवं उपवास रखने वालों के बीच फल का भी वितरण किया। मौके पर मुकेश कुमार यादव, चरनजीत सिंह, श्यामजीत यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

वृद्धा आश्रम पहुंचे राजद नेता,वृद्ध लोगो से लिया आशीर्वाद

झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिलने राजद नेता सुभाष यादव पहुंचे। जहां राजद नेता ने बुजुर्गों के बीच फल का वितरण किया एवं नगद राशि भी वितरित किया। सुभाष यादव से मिलकर बुजुर्गों में खुशी का प्रसार हुआ और बुजुर्गों ने राजद नेता को आशीर्वाद दिया। राजद नेता सुभाष यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन मे एक समय मे वृद्धा अवस्था आती है। हम सब एक दिन इस अवस्था का सफर करेंगे। इस उम्र में प्यार, देखभाल और अपनापन की जरूरत होती। इन बुजुर्गों के साथ राजद परिवार है। उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम का बेहतर रूप से संचालन किया जा रहा है।

Top