You are here
Home > Jharkhand > अंतरजातीय विवाह का साइडइफेक्ट,युवती के माता-पिता का करा दिया मुंडन ! स्वजातीय पंचायत का तुगलकी फैसला का मामला

अंतरजातीय विवाह का साइडइफेक्ट,युवती के माता-पिता का करा दिया मुंडन ! स्वजातीय पंचायत का तुगलकी फैसला का मामला

एसडीपीओ ने कहा प्रेमी युगल का मामला थाना आया था, पंचायत वाला मामला संज्ञान में, मामले की होगी जांच

phulwariya

कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में जातीय पंचायत के तुगलगी कारनामा प्रकाश में आया है। दरअसल इश्क़ जब परवान चढ़ा तो कोडरमा नगर पंचायत के फुलवरिया इलाके की रहने वाली घटवार जाती की 19 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के एक युवक संजय भुइयां के साथ भाग कर 6 अगस्त को शादी रचा ली। मामले को लेकर लड़की के स्वजातीय लोग थाना पहुंच कर पुलिस से युवती को वापस लाने की मांग किया। दो दिनों के बाद प्रेमी जोड़े ने थाना में दस्तक देकर एक दूसरे के साथ विवाह कर लेने की जानकारी दी। स्वजातीय लोगों ने युवती को अलग होने की लाख दलीलें दी, लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही। बालिग होने के कारण लड़की अपने प्रेमी के घर चली गयी। लेकिन यह बात युवती के स्वजातीय समाज को काफी बुरा लगा। स्वजातीय समाज के लोगों ने युवती के प्रेम विवाह कर लेने के फैसले का विरोध जताया और अंतरजातीय विवाह करने के मामले में 16 अगस्त को पंचायत बुलाई।

पंचायत में दूसरे जाती के लड़के से विवाह करने पर युवती के जातिवाली समाज ने भरी पंचायत में युवती का पुतला बनवाया और अंतिम संस्कार करा दिया। साथ ही युवती के माता-पिता का मुंडन करवा दिया। स्वजातीय पंचायत के तुगलगी फरमान का मामला अब जाकर उजागर हुई है।

युवती के भाई और भाभी का वीडियो सामने आया है। जिसमे पीड़ित परिवार के दोनों सदस्य घटना की पुष्टि कर रहें है। वही इस पूरे मामले को लेकर फिर से समाज की बैठक कर इंसाफ की गुहार लगाने की बात कह रहे है। वही पंचायत में मामला नही सुलझने पर कानून का सहारा लेने की बात कहते नजर आ रही है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद से परिवार के लोग मामले में चुप्पी साध लिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को स्वजातीय मिठाधीशो ने मामले में पुलिस और मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आई है।  एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया इसतरह के मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला कुछ दिनों पूर्व कोडरमा थाना में आया था।बालिग होने के कारण लड़की अपने पति के घर चली गयी थी।इधर जब पीड़ित के घर पहुंच मामले की जानकारी लेने मीडिया की टीम पहुंची तो, घर मे कोई भी मौजूद नही था। गांव के लोग भी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहें है।

मामले की जानकारी मीडिया से मिली, जांच चल रही, सच्चाई आएगी सामने-एसडीपीओ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया की मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। उन्होंने बताया की फुलवरिया गांव के युवक-युवती ने अंतर जातीय विवाह करने को लेकर थाना में मामला कुछ दिनों पूर्व पहुंचा था। दोनो बालिक थे तो शादी कर लेने की बात सामने आई थी। इसी मामले लड़की पक्ष के स्वजातीय लोगों की पंचायत होने की जानकारी मिली है। इस पंचायत में लड़की के पिता और मां के सर मुंडने और लड़की की पुतला जलाने की जानकारी मिली है। मामले में कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम द्वारा जांच चल रही। जांच के बाद सच्चाई पता चल पाएगी।

SDPO KODERMA

वहीं लड़की के माता-पिता के घर मे नही होने का कारण एसडीपीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घर मे क्यो नही है,इसका कोई कारण नही बता सकते। उन्हें जानकारी मिली थी कि मामले को लेकर फिर से पंचायत होने वाली थी।

Top