You are here
Home > Jharkhand > होल्डिंग टैक्स डिफाल्टर को तीन दिन में टैक्स भुगतान करने का नोटिस जारी

होल्डिंग टैक्स डिफाल्टर को तीन दिन में टैक्स भुगतान करने का नोटिस जारी

झुमरीतिलैया। विगत 3 वर्षों से कृषि बाजार समिति, भागवत क्लीनिक,मां दुर्गा मेटल एंड ऑयल सहित 26 बड़े बकायेदारों ने होल्डिंग टैक्स नगर परिषद में जमा नही किया है। इन सभी डिफाल्टर को नोटिस के माध्यम से 3 दिनों के अंदर कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर नगरपालिका अधिनियम धारा 184 के तहत बैंक खाते सीज कर होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाएगी। बकायादारों में वार्ड न ० 15 कृषि बाजार समिति -447446 /-वार्ड न ० 22 भागवत क्लिनिक -73982 /-वार्ड न ०26 बलदेव राम ,पिंटू राम ,टुनटुन राम -57920 /-वार्ड न ० 19 माँ दुर्गा मेटल एंड अलॉयज -42807 /-वार्ड न ० 11 शशि कुमार पाण्डेय -40098 /-वार्ड न ० 8 पंकज सहाय सुमित्रा सिंह -82737 /-वार्ड न ० 19 सुपर स्टील कास्टिंग लिमिटेड -27261 /-वार्ड न ० 27 निर्मला देवी -25860 /-वार्ड न ० 1 सुनील कुमार सिंह ,गणेश सिंह -25583 /-वार्ड न ० 1 निर्मला काँती देवी -24828 /- वार्ड न ० 15 शिव शंकर प्रसाद -22217 /-वार्ड न ० 11 उर्मिला सिंह -20173 /-वार्ड न ० 12 उर्मिला सिंह -19167 /- वार्ड न 2 श्री रक्षा काली ट्रस्ट -17866 /-वार्ड न ० 14 दीनदयाल केडिया -17615 /-वार्ड न ० 1 धनि कुम्हार बबून कुम्हार -15992/-वार्ड न ० 3 उमेश राणा -15594 /-वार्ड न ० 12 कमल कुमार जैन , सुबोध कुमार जैन-15267 /-वार्ड न ० 13 परमेश्वर राम -16063 /-वार्ड न ० 19 शिव शंकर पांडेय -15595 /-वार्ड न ० 11 मंजू देवी -14725 /-वार्ड न ० 22 तवे पुल्वेरिंग वर्क्स -13064 /- वार्ड न ० 4 बीरेंद्र प्रसाद सिंह -13295 /-वार्ड न ० 26 छवि दास गुप्ता -13570 /-वार्ड न ० 11 प्रेमलता अग्रवाल -13366 /-वार्ड न ० 14 जय कुमारी देवी -11575 /-वार्ड न ० 23 शशिकांत सिन्हा -12270 /- के नाम शामिल है। इन लोगों का विगत 3 वर्षों से होल्डिंग टैक्स बकाया है। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद भी अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो चौक चौराहे पर बड़े बकायेदारों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।

Top