You are here
Home > Jharkhand > स्कूल खोलने को लेकर दिशानिर्देश जारी करें हेमंत सरकार-तौफीक हुसैन

स्कूल खोलने को लेकर दिशानिर्देश जारी करें हेमंत सरकार-तौफीक हुसैन

पासावा प्रदेश सचिव ने स्कूल संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा खत

कोडरमा। प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को निजी विद्यालयों को शीघ्र ही खोलने को दिशानिर्देश जारी करने के आलोक में पत्र लिखकर मांग किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आदेश संख्या 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 30 सितम्बर 2020 के कंडिका संख्या 1(a), 1(b), 1(c),1(d) एवं 1(f) के माध्यम से विद्यालयों को खोलने हेतु एवं उससे सम्बंधित नियमावली का वर्णन करते हुए कंडिका 1(e) के तहत सभी राज्य सरकारों को दिशानिर्देश देते हुए हर राज्य में दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया है। परंतु कई महीने बीत जाने के पश्चात भी झारखण्ड राज्य में इस अहम मुद्दे पर राज्य सरकार के द्वारा कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है जो बेहद दुःखद एवं चिंतनीय है।

उन्होंने राज्य के तमाम अभिभावकों एवं विद्यालय संचालकों के चिंताओ को भी विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा की सम्पूर्ण राष्ट्र में मार्च महीने से ही सभी विद्यालय केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के तहत कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण के वजह से बंद करवाए गए थे। जिसके अंतर्गत निजी विद्यालयों के संचालकों एवं कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर व सहायक कर्मियों की स्थिति दयनीय हो गई है। अब जब केंद्र सरकार ने विद्यालयों को संचालित करने के लिए उचित सम्बंधित दिशानिर्देश दे दिया है और राज्य सरकार द्वारा भी बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा राज्य में सभी चीजें सुचारू रूप से राज्य सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस के आधार पर संचालित किए जा रहे हैं तो फिर शैक्षणिक संस्थानों में ही देर किस बात की है ?

क्या कारण है की राज्य सरकार इस विषय पर दिए गए दिशानिर्देश का पालन करने में देर लगा रही है ? क्यूँकी लगभग 9 महीनो से बंद विद्यालय को संचालित करने हेतु प्रत्येक अभिभावक को एवं विद्यालय संचालकों को काफ़ी मेहनत करना पड़ेगा,विद्यालय की साफ़ सफ़ाई,सैनेटाइजेशन, वाहनो का पुनः संचालन के साथ शिक्षकों/कर्मचारियों की स्थिति दयनीय होने के फलस्वरुप उन्हें फिर से जुटाना भी है,सरकार द्वारा वर्णित मानकों का पालन करना इत्यादि में समय लग सकता है। इसलिए राज्य सरकारों को अविलम्ब इस विषय में उचित दिशानिर्देश जारी करना चाहिए। ताकि अभिभावको को भी अपने अपने बच्चों को वापस से विद्यालय परिसर में भेजने हेतु उचित तैयारी करने का मौक़ा मिल सके।

इस वक़्त देश के कई राज्यों में 21 सितंबर 20 के बाद केंद्र सरकार द्वारा हाई स्कूल के विद्यार्थियों के अध्ययन को ध्यान में रखते हुए पूर्व में दिए गए दिशानिर्देश का पालन करते हो कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जबकि अन्य राज्यों की अपेक्षा वर्तमान में झारखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमण की स्तिथि कम है। इसलिए इस बिंदु पर झारखण्ड सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारी संज्ञान लेते हुए राज्य के सभी 24 ज़िलों के ज़िला शिक्षा पदाधिकारियों को उचित दिशानिर्देश पारित कर विद्यालय प्रबंधन,विद्यार्थियों एवं अभिभावको के हित में अविलम्ब दिशानिर्देश पारित कर असमंजस्य की अतिथि पर पूर्ण विराम दे कर कृतार्थ करें। अन्यथा एसोसिएशन द्वारा राज्य के सभी जिलों में शांति मार्च एवं धरना प्रदर्शन करने को विवश हो जाएगी। इसके अलावा एसोसिएशन ने अपने सभी जिलों के पदाधिकारियों को विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशानिर्देश को अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है।

Top