You are here
Home > Koderma > ग्रिजली बीएड कॉलेज के शिक्षक-प्रशिक्षुओं ने चलाया योगा अभियान

ग्रिजली बीएड कॉलेज के शिक्षक-प्रशिक्षुओं ने चलाया योगा अभियान


कोडरमा । ग्रिजली बीएड कॉलेज के शिक्षक-प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले पोषण माह के आलोक में योगा अभियान चलाया। इस अभियान मे शिक्षक और प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जागरूकता अभियान कॉलेज द्वारा गोद लिए गए इन्दरवा टांड सहित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय और अन्य गाँवों तक विस्तृत रूप से चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा लोगों के समूह को सम्बोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ० संजीता कुमारी ने कहा कि आज के भाग-दौड़ भरी जिन्दगी के चलते तेजी से स्वास्थ्य समस्याओं में इजाफा हुआ है। अतः लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति सजग रहना आवश्यक है। इसक ेलिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ योग अतिआवश्यक है। योग स्वस्थ जीवन शैली में निखार लाता है। यह शरीर में अद्भुत गुणों का प्रसार करता है और चुनौतीपूर्ण रोगों की दर में कमी लाता है। योग आज के दूषित वातावरण को पूरी तरह पोषित करता है। अतः आप अपने जीवन में योग को शामिल कर पूरे परिवार के साथ योग करें और शरीर को स्वस्थ और सुन्दर बनावें। इसके लिए व्यायाम और नियमित योग साधना सहायक सिद्ध होगें। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक और प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आनन्द मय जीवन के लिए प्रतिदिन योग करें और इसे जनआन्दोलन बनाने मे सक्रिय भूमिका निभाएँ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रो०सौरभ शर्मा, प्रो०कृष्णकुमार सिंह, प्रो०वागीशदूबे और सुरेश सिंह द्वारा किया गया।

Top