You are here
Home > Jharkhand > स्वच्छता सप्ताह के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छता सप्ताह के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन


झुमरीतिलैया। स्वच्छता सप्ताह के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरी तिलैया में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बच्चों ने स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया। इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, हुई। इसके बाद रैली निकाल कर बच्चों ने कई संदेश दिए। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस बारे में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार और प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने की सामाजिक जिम्मेदारी हमारी भी है। अपने सामाजिक दायित्वों के तहत विद्यालय के बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। बच्चों ने गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले बच्चों में श्रीशा, सिद्धार्थ राज चंदेल, अंकित कुमार, सुहानी कुमारी, रितिका सेठ,अंकिता कुमारी, अंशिका सिंह, अभय कुमार, आलोक कुमार, शशिकांत, शहनवाज हुसैन, खुशी कुमारी, मनोहर कुमार, अर्पण राज, सौरभ कुमार, सोनल राज, अंशिका राज और श्रीनिका मोदी के नाम हैं। सभी कार्यक्रम शिक्षक प्रवीण कुमार, शंकर कुमार, राकेश पांडेय और मनोज पांडेय की देखरेख में आयोजित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार, प्राचार्य नवीन कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर किशोर कुणाल, कोऑर्डिनेटर राजन कुमार, दीपक सर्राफ, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, रमेश कुंज, सुनील सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत कुमार, फयाज कैसर, राशिद हुसैन, रजनी बाला, सीमा जैन, विशाल आनंद और शंकर कुमार के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Top