You are here
Home > Crime > गोड्डा : दलित को बेघर करने के मामले में ACTION में हेमन्त सरकार,जांच व सरकारी मदद का आदेश

गोड्डा : दलित को बेघर करने के मामले में ACTION में हेमन्त सरकार,जांच व सरकारी मदद का आदेश

झारखंड डेस्क(गोड्डा) : देश के विभिन्न भाजपा शासित राज्य में दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आते रहे है। लेकिन झारखंड के गोड्डा जिले का एक मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है। ऐसे में दलित परिवार को बेघर करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल झारखंड में प्रशासन के द्वारा लाठी के बल पर दलित परिवार को बेघर करने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-4 में प्रशासन द्वारा दलित परिवार पर लाठी के बल पर घर से निकालने का आरोप है।

सीएम ने ब्रम्हदेव के ट्वीट पर लिया संज्ञान

दलित एक्टिविस्ट ब्रम्हदेव पासवान ने दलित परिवार के साथ हुई अत्याचार को लेकर वीडियो ट्विट किया। ट्विटर पोस्ट को सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर मामले का संज्ञान लेने की अपील किया। सीएम ने ट्विटर के इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए गोड्डा डीसी को जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।

बीमारी से ग्रसित दलित परिवार को मिलेगी सरकारी मदद

गोड्डा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले इस दलित परिवार को मदद की आवश्यकता को देखते हुए। सीएम सोरेन ने तुरंत मदद के लिए आदेश जारी किया है।आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले की खबर दलित परिवार द्वारा बनाये गए वीडियो से पता चली थी। जिसे ब्रम्हदेव पासवान ने पोस्ट किया था। दलित परिवार का सदस्य सुकुमार अज्ञात बीमारी से पीड़ित है। परिवार इलाज करवाने में असमर्थ है। सीएम ने इस परिवार की तत्काल मदद का निर्देश दिया है।

Top