You are here
Home > Koderma > लोहासीकर से आरएलएसवाई कॉलेज गेट तक रोड निर्माण का शिलान्यास

लोहासीकर से आरएलएसवाई कॉलेज गेट तक रोड निर्माण का शिलान्यास

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व सांसद अन्नपूर्णा देवी नें किया 8.4 किमी सड़क का शिलान्यास

कोडरमा। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी नें गुरुवार को 8.4 किमी रोड का शिलान्यास किया। झारखंड सरकार के राज्य संपोषित योजनान्तर्गत स्वीकृत जयनगर आरसीडीसी रोड लोहासीकर से रामलखन सिंह यादव कॉलेज गेट तक भाया बिच्छीपहरी,बेकोबार दुर्गामंडप तक लगभग 8.4 किमी का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाना है। सड़क निर्माण होने से इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को राहत मिलेगी। इस जर्जर सड़क की मरम्मती की मांग काफी दिनों से ग्रामिणों की ओर से किया जा रहा था। इस सड़क में गढ्ढों के कारण बरसात के दिनों में ग्रामिणों व राहगीरों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। झारखंड सरकार की ओर से 17 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा ऑनलॉइन शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद 10 अक्टूबर को स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ नीरा यादव और स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी के हांथो निर्माण स्थल पर शिलापट् खोल कर शिलान्यास किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव नें कहा की इस सड़क की मांग काफी दिनों से किया जा रहा था,रघुवर सरकार के डबल इंजन सरकार नें ग्रामिणों की बहुप्रतिक्षित मांग का पूरा कर विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प को जमीन पर उतार दी है। उन्होनें कहा की क्षेत्र की चहुंमुखी विकास में सरकार का योगदान नित्यदिन इतिहास रच रही है। वहीं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी नें कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने में रघुवर सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होनें कहा की केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की रघुवर सरकार आम जनमानस के लिए काम कर रही हैं। उन्होनें सरकार के विभिन्न योजनाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव आने की बात कही,साथ ही कहा की विकास की गति को और तेज करने के लिए लोगों के परस्पर सहयोग पर बल देने की जरुरत है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शिवेन्द्र नारायण,जिप सदस्य राजकुमार यादव,वरीय नेता राजकुमार यादव,सुर्दशन यादव,सुधीर यादव,मिथलेश सिंह,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह,विरेन्द्र यादव,सुनील पंडित,सुनील मंडल,राजा यादव आदि मौजूद थे।

Top