You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा जिला मुखिया संघ का गठन, कांको मुखिया श्यामदेव यादव बने जिला अध्यक्ष

कोडरमा जिला मुखिया संघ का गठन, कांको मुखिया श्यामदेव यादव बने जिला अध्यक्ष

कोडरमा जिला मुखिया संघ के गठन हेतु जिले के सभी मुखिया गण की बैठक कोडरमा स्थित बरनवाल धर्मशाला में की गई बैठक की अध्यक्षता देवीपुर पंचायत के मुखिया बेदु साव ने किया. जबकि संचालन कांको पंचायत के मुखिया श्यामदेव यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से कांको पंचायत के मुखिया श्यामदेव यादव को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया. जबकि जिला उपाध्यक्ष सतगावां प्रखंड के मीरगंज पंचायत के मुखिया मंटू चौधरी व कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत कि मुखिया मोनी देवी को, सचिव जयनगर प्रखंड के खरियोडीह पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव, सहसचिव मरकच्चो प्रखंड के महुँगाई पंचायत के मुखिया सुनिल यादव, कोषाध्यक्ष कोडरमा प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत कि मुखिया शबनम परवीन, प्रवक्ता डोमचांच प्रखंड के मधुबन पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत कि मुखिया कल्याणी देवी के प्रतिनिधि धीरज कुमार को मनोनित किया गया. वहीं बेदु साव को प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत किया गया. जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत श्यामदेव यादव ने कहा कि कोडरमा जिला के सभी मुखियागण के हितों कि रक्षा करने के लिए तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा. उन्होंने उपस्थित मुखियागण से निवेदन करते हुए कहा कि मुखियागण भी अपनी जवाबदेही और जिम्मेवारी को गंभीरता पूर्वक समझते हुए जनता का काम करें. उन्होने सबके साथ समन्वय बनाकर चलने कि बात कही. मौके पर मुखिया संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रेम प्रकश, बेदु साव, धीरज कुमार, सरयू प्रसाद वर्मा, मनोज पासवान, पुष्पा देवी, सुनिल सिंह, उत्तम कुमार, संजय दास, संतोष कुमार कुशवाहा, टीपन पासी, बसंत कुमार, सुरेंद्र यादव, बीरेंद्र कुमार राय, चिंता कुमारी, आरती देवी, संगीता कुमारी, बीरेंद्र यादव, रामलखन यादव, कामेश्वर भारती, बद्री पंडित, सुरेंद्र यादव, छोटू यादव, रविशंकर यादव, रामप्रसाद यादव, रविंद्र यादव, रामदेव यादव, रमेश यादव, अनिल कुमार यादव, मोनी देवी, असगर अंसारी, इंद्रदेव यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, सीता देवी, लक्ष्मण यादव, सीमा कुमारी, धीरज यादव, अनिता देवी आदि मौजूद थे.

Top