You are here
Home > Jharkhand > विश्व भारती क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल मैच में चक ने पोगडंडा को हराया

विश्व भारती क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल मैच में चक ने पोगडंडा को हराया

राजद नेता सुभाष यादव ने पूर्व विधायक जानकी यादव को दिया घर वापसी का ऑफर

जयनगर।। जिले में फुटबॉल खेल की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। ग्रामीण स्तर पर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता रहा है। जयनगर के रेभनाडीह के विश्व भारती क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन 28 सितंबर को हो गया। फाइनल मुकाबला चक,बॉयज क्लब बनाम पोगडंडा क्लब के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में दोनो ही टीमो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि राजद नेता सुभाष यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, उद्धघाटन कर्ता पूर्व विधायक जानकी यादव, राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद नेता राजकुमार यादव, युवा नेता उमेश यादव समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अतिथियों ने टीम भावना पर जोर दिया, सुभाष यादव ने विजेता, उपविजेता और आयोजक आर्थिक पुरस्कार दिया

फाइनल मुकाबला के बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम चक, उपविजेता टीम पोगडंडा और आयोजक विश्व भारती को 10-10 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। नगद पुरस्कार लेकर दोनो टीम काफी प्रसन्न दिखी, वहीं आयोजक ने राजद नेता सुभाष यादव के प्रति आभार जताया।

साहित्य, संगीत और कला के बिना सबकुछ अधूरा, खेल भी एक कला है-सुभाष

चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके राजद नेता सुभाष यादव ने विश्वभारती क्लब का आमंत्रण देने के लिए आभार जताया । उन्होंने कहा कि खेल कला का हिस्सा है। साहित्य, संगीत और कला के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल में गोल मारना एक कला है, गोल मारने की कला आपके खेलने की कला को प्रदर्शित करती है। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि खेल में जीत और हार लगी रहती है। जितने वाली टीम अपनी मजबूत पक्ष को बरकरार रखें और गलतियों को निरंतर सुधार करें। वहीं हारने वाली टीम अपनी क्षमता का सही आकलन कर आनेवाले समय मे गलतियों को काबू कर जीत का प्रयत्न करें। बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि खेल कोई भी हो, खेल हमेशा पॉजिटिव सोच विकसित करती है। उन्होंने चक और पोगडंडा टीम को बधाई दी और खेल सुविधाओ के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

सुभाष यादव ने मंच से दिया जानकी यादव को घर वापसी का न्यौता

राजद नेता सुभाष यादव का संबोधन जानकी यादव और भाजपा के इर्द गिर्द घूमती रही। राजद नेता सुभाष यादव ने मंच से ही जानकी यादव को राजद में लौटने की पेशकश कर दी। उन्होंने लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी से मिले थे तो, वे जानकी जी का हाल चाल पूछ रहे थे। उन्होंने जानकी जी से मिलते-जुलते रहने को कहा था। सुभाष यादव यहीं नही रुके, उन्होंने जानकी यादव को चुनाव में गद्दारी कर हरवाने की बात कही। उन्होंने कहा की चुनाव में कुछ लोग गद्दारी नही करते तो, वे विधायक होते।

राजद नेता के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व सुभाष यादव

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव के तरवन स्थित आवास पर राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, वरीय नेता सुभाष यादव समेत राजद नेता कार्यकर्ता पहुंचे। अल्पाहार के दौरान प्रखंड में राजद संगठन को मजबूती और राजद कार्यकर्ताओ का हाल चाल जान। राजकुमार यादव ने जयनगर में पार्टी कार्यालय का उदघाटन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और राजद नेता सुभाष यादव से समय मांगा।

Top