You are here
Home > Jharkhand > नौ दिनी सतचंडी यज्ञ को ले हुआ ध्वजारोहण,अनुष्ठान तैयारी जोरो पर

नौ दिनी सतचंडी यज्ञ को ले हुआ ध्वजारोहण,अनुष्ठान तैयारी जोरो पर


चन्दवारा : प्रखंड के पिपराड़ीह पंचायत के गैड़ा मे अगामी 1 फरवरी से आयोजित होने वाली नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री सतचण्डी सह पिण्डी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को झंडारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम के मौके पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जय माता दी, हर-हर महादेव, जय मां दुर्गे, जय माँ काली धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो आदि जयकारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर कुल देवताओं का पूजन भी किया। श्रद्धालुओं ने गांव के भ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पंडित आचार्य रामेश्वर पांडेय व जयराम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण कराया।

मौके पर पुरे गांव के ग्रामीण महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञ को सफल बनाने के लिये तन मन से जुड़े हुए हैं। यज्ञ समिति के सदस्य मुखिया धीरज कुमार, हिरामन यादव, प्रकाश यादव, शिवचरण यादव, जितेंद्र राणा, सुभाष यादव, ईश्वर रजक, निर्मल दास आदि ने बताया कि 1 फरवरी को प्रायश्चित पूजन, कलश यात्रा, पंचांग पूजन एंव पाठ प्रारंभ, 2 फरवरी को वेदी पूजन, मंडप पूजन एवं पूर्ववत, 3 फरवरी को पूर्ववत, अग्नि प्राकाटय, कर्म कुटी एवं जलाधिवास, 4 फरवरी को अन्नाधिवास, घृताधिवास, वस्त्रधिवास, फलाधिवास, महास्नान एंव नगर भ्रमण, 5 फरवरी को पूर्ववत पूजनादि पाठ प्रतिष्ठा एवं महा आरती 6 फरवरी को पूर्ववत एंव पूजनादि एवम महाभोग 7 फरवरी को पूर्ववत एंव पूजनादि, 8 फरवरी को पूर्ववत पूजनादि पाठ एंवम महाआरती, 9 फरवरी को पूर्ववत, पूजनादि पूर्णाहुति आरती विसर्जन ब्राह्मण संत भोजन महा प्रसाद वितरण। मुखिया धीरज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन संध्या 7 बजे से प्रवचन किया जाएगा। जबकि 10 फरवरी को यज्ञ विसर्जन के बाद भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर नंदलाल यादव, महेंद्र यादव, अर्जुनचंद्र यादव, प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, ह भुनेश्वर पंडित, भुनेश्वर रजक, राजेश यादव, मनोज यादव, चंदा देवी, पुष्पलता देवी, चन्द्रदेव यादव, राजदेव राणा, भुनेश्वर यादव, मुंशी यादव, समेत भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Top