You are here
Home > Jharkhand > फीस वृद्धि और कैम्पस में हिंसा बर्दास्त नही-छात्र-युवा मोर्चा

फीस वृद्धि और कैम्पस में हिंसा बर्दास्त नही-छात्र-युवा मोर्चा

छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा का प्रतिवाद मार्च 18 को

जिलेभर के प्रगतिशील छात्र युवा लेंगे हिस्सा,मार्च की सफलता को लेकर 11 सदस्यी समन्वय समिति बनी

कोडरमा।। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में बेतहाशा फीस वृद्धि और विरोध कर रहे छात्रों पर हिंसा के विरोध में 18 जनवरी को छात्र- युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले झुमरीतिलैया में प्रतिवाद मार्च निकलेगा, जबकि मार्च के बाद झंडा चौक के समीप सभा भी होगी। मार्च व सभा की तैयारी को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों व युवा संगठनों के नेतृत्व कारी छात्र युवाओ की बैठक बुधवार को चिल्ड्रन पार्क झुमरीतिलैया में हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक रवि पासवान ने किया, जबकि संचालन छात्र नेता मो सद्दाम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश मे शैक्षणिक संस्थानों पर रणनीति के तहत हमला किया जा रहा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों,राज्य विश्वविद्यालय में प्रमुख पदों पर सरकार के इशारे पर चलने वाले पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। वही कैम्पस में फीस वृद्धि कर गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों को शिक्षा से दूर करने की साज़िश रची जा रही है। केंद्र सरकार के शिक्षा नीति का विरोध करने पर सरकार संरक्षित तत्वों के द्वारा हिंसा कर जनवादी आवाज़ को कुचलने का प्रयास किया जा रहा। छात्रों को भविश्व बताने वाले लोग सत्ता में आते ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। वहीं देश मे सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार समाप्त हो रही और अर्थव्यवस्था चौपट हो रही। इन मुद्दे पर देशभर के छात्र-युवा संगठित होकर छात्र-युवा विरोधी नीतिओ का विरोध करेगी। गांधी के देश मे हिंसा छात्र-युवा बर्दास्त नही करेगी। फीस वृद्धि और जेएनयू व अन्य कैम्पस में हिंसा के खिलाफ कोडरमा जिला के छात्र भी ऑल इंडिया स्टूडेंट यूथ यूनिटी को मजबूत बनाते हुए सड़क पर उतरकर छात्र युवा आंदोलन को मजबूत करेगी।

छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा का विस्तार

बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को 11 बजे कला मंदिर(दुर्गामण्डप, बेलाटांड़) से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। साथ ही झंडा चौक के समीप सभा की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-युवा मोर्चा का विस्तार कर 11 सदस्यी टीम गठित किया गया। इनमें संयोजक रवि पासवान, सह संयोजक धीरज यादव, मो सद्दाम, मो अलिशाद, विकास कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, मो शमशाद आलम, ताज मोहम्मद, सुजीत कुमार आदि के नाम शामिल है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलेभर में छात्र-युवाओं से जनसंपर्क स्थापित कर मार्च में शामिल होने की अपील की जाएगी।बैठक मे सामाजिक एकता मंच के प्रेम पाण्डेय, संजय पासवान, रमेश प्रजापति, प्रकाश अम्बेडकर, चरणजीत सिंह, मो० मोजाहिद, नजीर हुसैन, दिनेश दास, सुजीत कु० दास, सलमान अयान, मो० आरिफ, पंकज कुमार, वसीम अहमद, रिजवान खान, मो० सद्दाम, साकिब, फरहान, बिटु सिंह, दानिश, मो० सरफराज, संजय तुरी, लीलो तुरी आदि शामिल थे.

Top